National News Update, Jammu Kashmir, Rajauri, Jawans Killed Terrorist : भारतीय जवानों को बड़ी कामयाबी। 1 और 2 जून की दरमियानी रात को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ राजौरी जिले के दसाल गुरजन के वन क्षेत्र में हुई।
जम्मू कश्मीर पुलिस और आर्मी का कंबाइंड अभियान
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना संयुक्त अभियान में एनकाउंटर को अंजाम दिया गया। ताजा जानकारी के मुताबिक और भी आतंकियों के छिपे होने का अंदेशा जताया जा रहा है, जिसको देखते हुए सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
इसी जगह शहीद हो गए थे पांच भारतीय जवान, पाक विदेश मंत्री थे भारत में
गौरतलब है कि राजौरी में आतंकियों की कायराना हरकत में पांच जवान शहीद हो गए थे। यह हमला मई महीने की शुरूआत में किया गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों की ओर से की गई कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए थे। यह हमला उस वक्त किया गया था, जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत दौरे पर आए हुए थे। उस वक्त राजौरी इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं।