Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 10:35 AM

मिसाल: राजस्थान में एक ही परिवार के 21 दूल्हों का एक साथ हुआ विवाह, एक साथ निकाह भी पढ़ा

मिसाल: राजस्थान में एक ही परिवार के 21 दूल्हों का एक साथ हुआ विवाह, एक साथ निकाह भी पढ़ा

Share this:

Badmer news, Rajasthan news : शादी समारोह में आजकल दिखावे में पैसे बर्बाद किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक परिवार ने एक साथ 21 जोड़ों की अद्भुत शादी आयोजित की है। इस आयोजन में हजारों लोगों ने इस नेक पहल की प्रशंसा की है, और इन जोड़ों को अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं। बाड़मेर जिले के देरासर में हाजी शौबत अलीसर परिवार ने अनावश्यक खर्च को कम करने के लिए पूरे परिवार की युवा पुरुषों और महिलाओं की सामूहिक शादी का आयोजन किया है, जिसे एक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।

सदर हाजी इदरीश ने की नई पहल

एक ही आयोजन में, जब 21 दूल्हे और 21 दुल्हन एक साथ निकाह पढ़कर एक दूजे के बन गए तो सभी ने खुशी और आनंद के साथ नए जोड़ों को बधाई दी। जिलानी जमात के मुख्याध्यापक हाजी इदरीश ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए अपने पूरे परिवार से अनुरोध किया कि हमें अनावश्यक होने वाले खर्चों को रोकने की जरूरत है। उन्होंने सुझाव दिया कि जो धन बचेगा, उसे सामाजिक शिक्षा के लिए खर्च किया जाना चाहिए, जिससे समाज में सुधार हो सके। इसके तहत, उन्होंने अपने पूरे परिवार के 21 दूल्हे को एक ही समारोह में निकाह का कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है, जिससे समय और व्यर्थ खर्च को रोकने का संकेत मिलता है। इस नेक काम में मुस्लिम आध्यात्मिक गुरु पीर सैयद नुरुल्ला शाह बुखारी और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने भाग लिया और आशीर्वाद दिया।

समारोह में कई गणमान्य थे मौजूद

इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री गफूर अहमद, अशरफ अली, फतेह खान, जोगेंद्र सिंह चौहान, खान फकीर रोहिली, सैयद गुलाम शाह, सैयद मिठन शाह, सैयद भूरे शाह, धनाऊ प्रधान शम्मा बानो, फकीर यार मोहम्मद मारू, फकीर मौलाना ताज मोहम्मद, खंगार सिंह सोढ़ा, नवाज दरस, अकबर खान समेजा, भुट्टा खान जुनेजा जैसे कई लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Share this:

Latest Updates