Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 5:09 PM

एग्जिट पोल : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार , राजस्थान में भाजपा संभालेंगी राजकाज ,मिजोरम में हंग असेंबली 

एग्जिट पोल : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार , राजस्थान में भाजपा संभालेंगी राजकाज ,मिजोरम में हंग असेंबली 

Share this:

Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Election news, assembly elections, exit Poll : पांच राज्यों ( five states) के विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए मतदान प्रक्रिया आज पूर्ण कर ली गयी है। मतगणना और रिजल्ट 03 दिसम्बर को घोषित किये जाने हैं। उससे पहले एग्जिट पोल्स ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में जीत-हार के अनुमानित आंकड़े पेश कर दिये हैं। अधिकांश एग्जिट पोल 05 राज्यों में से 03 में कांग्रेस और 02 में भाजपा व अन्य की सरकार बनने की भविष्यवाणी करते दिख रहे हैं। 

अंतिम चरण की मतदान प्रक्रिया पूर्ण

बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना राज्य में अंतिम चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वैसे 05 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम 03 दिसम्बर को घोषित होने हैं। उससे पहले एग्जिट पोल ने अपने आंकड़े देना शुरू कर दिये हैं। एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार 05 में से 03 राज्यों में कांग्रेस और 02 राज्यों में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। एक में क्षेत्रीय पार्टी सबसे बड़ी पार्टी की ओर बढ़ती दिख रही है।

राजस्थान का एग्जिट पोल

अब तक सामने आये 04 एग्जिट पोल की बात करें, तो भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। वहीं, कांग्रेस को 60 से लेकर 100 सीटों पर सिमटते हुए दिखाया गया है। 

मध्य प्रदेश : यहां कुछ एग्जिट पोल के सर्वे भाजपा की सत्ता में वापसी बताते दिख रहे हैं, जबकि कुछ एग्जिट पोल्स का मानना है कि कांग्रेस की सरकार बन सकती है। 

छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल

छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वे करनेवाले तमाम  एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है। 

तेलंगाना का एग्जिट पोल

यहां एग्जिट पोल कांग्रेस को बढ़त के साथ सरकार बनाने की स्थिति में दिखला रहे हैं, जबकि बीआरएस को सरकार से दूर जाते हुए दिखाया गया है। 

मिजोरम का एग्जिट पोल

यहां पर एग्जिट पोल का अनुमान है कि हंग असेंबली बनने जा रही है, जबकि एक अन्य एग्जिट पोल का अनुमान जोरम पीपुल्स मूवमेंट की सरकार बनवाते हुए दिख रहा है। 

कुल मिला कर एग्जिट पोल के अनुमानों की बात करें, तो 05 राज्यों में से 03 पर कांग्रेस और 02 पर भाजपा व अन्य काबिज होती दिख रही हैं।

Share this:

Latest Updates