National News Update, Gujarat, Gandhinagar, Gujarat Urja Vikas Nigam Paid Extra Amount To Gautam Adani :इस साल के प्रारंभ से ही दुनिया के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी लाइमलाइट में बने हुए हैं। जनवरी में हिंडनवर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली दर्ज की गई थी। अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनवर्ग रिसर्च ने गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों पर अनियमितता बरतने के आरोप लगाए थे। गौतम अडानी ने कई बार सार्वजनिक मंच पर आकर यह कहा था कि गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों और उनके एकाउंटिंग के प्रोसेस में कोई भी गड़बड़ी नहीं है। अब एक ताजा खबर प्रकाश में आ रही है कि गुजरात ऊर्जा विकास निगम ने गौतम अडानी ग्रुप की अडानी पावर को साल 2018 से 2023 के बीच 3900 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा पेमेंट कर दिया है।
अडानी ग्रुप ने इस तरह वसूल लिए अतिरिक्त पैसे
वास्तव में पिछले 5 सालों में गुजरात ऊर्जा विकास निगम ने अडानी पावर से बिजली खरीद के लिए जो समझौता किया था उसमें इंडोनेशिया से कोयला आयात करने की एक शर्त रखी गई थी कि अगर कोयले की कीमत बढ़ती है तो अडानी पावर बिजली के भाव बढ़ा सकती है। पिछले 5 सालों के दौरान कोयले के भाव में बदलाव की पुख्ता जानकारी और सबूत दिए बिना अडानी पावर ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम से बिजली के अधिक भाव वसूल लिए हैं। इस प्रक्रिया में उसके पास करीब 3900 करोड़ रुपए अधिक आ गए हैं।
रिकवरी के लिए भेजा गया है नोटिस
अब गुजरात ऊर्जा विकास निगम ने अडानी पावर से इस पैसे की रिकवरी के लिए नोटिस भेजा है।15 मई 2023 को लिखे एक पत्र में गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने कहा है कि अडानी पावर पैसे लौटाने के इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है और वह इंडोनेशिया से कोयले के आयात से संबंधित विस्तृत जानकारी देने में असफल रही है।
गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने यह भी आरोप लगाया है कि इंडोनेशिया में वास्तव में उस समय कोयले का जो भाव था, अडानी पावर ने उससे महंगी दर पर कोयला आयात करने की जानकारी दी है।