Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 7:16 PM

February 12 to 14 is more special: चढ़ा प्यार का बुखार, जानिए इस हफ्ते कब क्या करेंगे दीवाने

February 12 to 14 is more special: चढ़ा प्यार का बुखार, जानिए इस हफ्ते कब क्या करेंगे दीवाने

Share this:

today is rose day, tomorrow is propose day : प्रेम के दीवानों पर आज से चढ़ गया है प्यार का बुखार। जी, हां.., वह इसलिए क्योंकि प्यार के महीने फरवरी की शुरुआत 31 जनवरी के जाते ही हो चुकी है। और यह हफ्ता प्रेम के दीवानों के लिए कुछ खास होनेवाला है। कहते हैं न ‘तेरा हुस्न रहे मेरा इश्क रहे, फिर ये जहां रहे न रहे’, कुछ ऐसा ही इस हफ्ते होने वाला है।यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते का हर दिन खास दिन है। तो इस हफ्ते प्रेम के दीवाने किस दिन क्या करेंगे, आइए आज इसी पर चर्चा करें…

आज रोज डे, कल प्रपोज डे, आज करें प्यार का इजहार

सात फरवरी यानी कि मंगलवार से प्यार के हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। पूरे साल भर इस महीने का इंतजार करने वाले प्रेमी युगल इस हफ्ते का पहला दिन यानी कि मंगलवार को रोज डे सेलिब्रेट करेंगे। इस दिन प्रेमी युगल एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। इसी तरह आठ फरवरी वह दिन होता है, जिस दिन प्रेमी अपने पार्टनर को प्रपोज करते हैं और बताते हैं कि वह उनसे वास्तव में कितना प्यार करता है।

12 से 14 फरवरी है कुछ अधिक खास

इस हफ्ते की नौ फरवरी की बात करें तो इस दिन चॉकलेट डे ,10 फरवरी टेडी डे, 11 फरवरी प्रॉमिस डे, 12 फरवरी हग डे, 13 फरवरी किस डे और फाइनली 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस हफ्ते के सातों दिन के नाम से ही स्पष्ट हो गया होगा कि प्रेमी जोड़े किस दिन क्या करते हैं। तो इंजॉय करें इस हफ्ते, हां आप भारतीय हैं, सो अपनी सभ्यता-संस्कृति का ख्याल रखें। प्यार करें, प्रदर्शन नहीं।

Share this:

Latest Updates