Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 11:19 AM

Fire In Train : … और देखते ही देखते आग की चपेट में आ गई यह वदे भारत ट्रेन, मची अफरा-तफरी, 3 घंटे बाद…

Fire In Train : … और देखते ही देखते आग की चपेट में आ गई यह वदे भारत ट्रेन, मची अफरा-तफरी, 3 घंटे बाद…

Share this:

National News Update, MP, Bhopal, Delhi, Vande Bharat Train Suddenly Caught Fire, Train Started After 3 Hours : 17 जुलाई को मध्य प्रदेश के भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन का एक कोच देखते ही देखते आग की चपेट में आ गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के सी-14 कोच की बैटरी में बीना स्टेशन के पास आग लग गई।

सामान सहित ट्रेन से बाहर आए यात्री

आग लगने की जानकारी मिलते ही ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। लगभग सभी यात्री सामान सहित ट्रेन से बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि कोच में 36 यात्री थे।  ट्रेन में आग देखकर आसपास से गांववाले भी पहुंचे। बीना स्टेशन से दुर्घटना राहत यान को मौके के लिए रवाना किया गया।

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

भारतीय रेलवे ने बताया कि मध्य प्रदेश के रवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जांच के बाद ट्रेन को 3 घंटे विलंब से रवाना किया गया।

Share this:

Latest Updates