Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 1:03 AM

Fire Outbreak Severely : बागेश्वर के जंगलों में लगी भीषण आग, चारों तरफ नजर आ रहा धुआं-धुआं, प्रदूषण…

Fire Outbreak Severely : बागेश्वर के जंगलों में लगी भीषण आग, चारों तरफ नजर आ रहा धुआं-धुआं, प्रदूषण…

Share this:

Uttarakhand Update News, Bageshwar : उत्तराखंड में बागेश्वर के जंगलों में एक बार फिर आग भड़क रही है। यहां गणखेत रेंज के वज्युला के जंगल में भीषण आग लगी है। यहां के जंगलों में चारों तरफ धुआं-धुआं नजर आ रहा है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब उत्तराखंड के जंगलों में आग लगी है। इससे पहले भी बागेश्वर की जंगलों में आग लग चुकी है। हरे-भरे जंगलों में आग लगने के कारण भारी मात्रा में वन संपदा और वन्यजीवों का नुकसान होता है।

वन संपदा को बड़ी क्षति

बैजनाथ रेंज के अलग अलग जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। यह आग लगातार फैलती जा रही है। इससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। इसी के साथ जंगली जानवरों व रिहायशी इलाकों को भी काफी क्षति पहुंच रही है। साथ ही हवा में फैल रहे धुएं के कारण वायु प्रदूषण भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस बार जंगलों में लगी आग लगातार फैल रही है। इसका मुख्य कारण है ठंड के मौसम में बारिश कम होने से जंगल शुष्क बने हुए हैं।

चीड़ का पत्ता होता है ज्वलनशील

वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो यह आग शरारती तत्वों द्वारा लगाई जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने के लिए भेजी जा रही हैं। यहां के जंगलों में चीड़ के पेड़ भारी मात्रा में हैं। जानकारी के लिए बता दें कि चीड़ के पेड़ की पत्तियां काफी ज्वलनशील होती हैं। इनमें अगर एक बार आग लग जाए तो यह आग को और भी तेजी से फैलाने का काम करती हैं।

Share this:

Latest Updates