New Delhi news : भारत की सैन्य शक्ति लगातार बढ़ रही है उसके कारनामे से दुनिया चकित है। भारत ने अपनी ही एक मिसाइल दागी, उसका पीछा किया और आसमान में उसे उड़ा दिया। भारत ने आसमान में एक नया इतिहास रच दिया है। आसमान में ये कारनामा करते वक्त जमीन से 10 हजार लोगों को शिफ्ट कर दिया गया।
100% सफल परीक्षण
वास्तव में भारत ने एक परीक्षण किया है जो 100 प्रतिशत सफल हो गया है। डीआरडीओ ने ओडिशा के बालासोर स्थित अब्दुल कलाम आइलैंड से एक मिसाइल दागी। फिर उसी मिसाइल को स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम से रोक दिया। डीआरडीओ ने पहले पृथ्वी-2 न्यूक्लियर बैलेस्टिक मिसाइल दागी। हालांकि इस मिसाइल में कोई न्यूक्लियर हेड नहीं लगा हुआ था। इस मिसाइल की दो सीरीज एडी-1 और एडी-2 हैं। दोनों नों मिसाइलें दुश्मन की मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों (IRBMs) को नष्ट कर सकती हैं। यह 5000 किमी तक की रेंज वाली मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम है। मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज में किया गया।