Flight coming from Delhi to Deoghar cancelled, air passengers create ruckus at airport, raise slogans of Indigo Hi-Hi, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 से बुधवार को पूर्वाहन 11 बजे देवघर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। इससे नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा काट दिया। यात्रियों ने एयरलाइन के खिलाफ नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया।
एएनआई द्वारा जारी किए गये वीडियो में एयरपोर्ट पर आकर्षित हवाई यात्रियों को एयरलाइन के विरुद्ध हाय-हाय के नारे लगाते हुए देखा जा रहा है। गौरतलब है कि आईजीआई एयरोपोर्ट पर घने कोहरे के कारण सुबह विजिबिलिटी का स्तर जीरो तक पहुंच गया था। इसी कारण कई हवाई जहाज की उड़ान प्रभावित हुई है। इसमें कई विमान को रद्द भी किया गया है।
कोहरे के कारण करीब 50 उड़ानें प्रभावित
दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के समीप बुधवार को घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी का स्तर जीरो पहुंच गया था। इस कारण दिल्ली एयरपोर्ट में 50 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित रहीं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक IGI हवाई अड्डे पर बुधवार को कुल 51 उड़ानें विलंब रहीं और 11 उड़ानों को रद्द कर दिया गया।