चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए राजद सुप्रीमो लालू यादव जल्द ही रांची से पटना जा सकते हैं। इस बाबत सीबीआई कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया है। मालूम हो कि लालू के वकील ने इसके लिए अदालत में अर्जी लगाई थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया है।
चारा घाेटाला घोटाले से संबंधित केस में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रजेश कुमार सिंह के कोर्ट ने बुधवार को गवाही के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत तीन आरोपितों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया। इस संबंध में कोर्ट ने झारखंड के जेल आइजी को 25 फरवरी को मामले के सभी आरोपितों को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है।
भागलपुर-बांका कोषागार से जुड़ा है मामला
अदालत ने कहा है कि यदि तय तिथि पर आरोपितों को पेश नहीं कर पाते हैं तो आरोपितों की गवाही कराने की व्यवस्था वीडियो कांफ्रेंसिंग से जेल में ही कराने की व्यवस्था करें। मामले के दो अन्य आरोपित पूर्व आइएएस अधिकारी बेक जुलियस वह आरके राणा हैं। इस संबंध में लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता ने कोर्ट में आवेदन देकर प्रोडक्शन वारंट जारी करने का अनुरोध किया था। यह मामला कांड संख्या आरसी 63 (ए)/96 से संबंधित है, जो बिहार के भागलपुर और बांका काेषागार से अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है।
26 लोगों की चल रही है सुनवाई
इस बाबत लालू के अधिवक्ता सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि लालू प्अभी 47 (ए)/96 में बिरसा मुंडा होटवार रांची जेल में हैं। आरसी 63 (ए) /96 का मामला भागलपुर जोन के बांका जिला के उपकोषागार से फर्जी विपत्र के सहारे 46 लाख रुपये की अवैध निकासी का है। सीबीआइ ने मामले में 1996 में केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। सीबीआइ ने 44 आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। मामले में 2012 में कोर्ट ने 33 आरोपितों पर आरोप तय किया था। अभी लालू प्रसाद समेत 26 लोगों की अदालत में सुनवाई चल रही है।
रिम्स में चल रहा है लालू का इलाज
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू के वकील ने उन्हें रांची से पटना लाने का उपाय कर लिया है। अब राजद अध्यक्ष जल्द पटना लौट सकते हैं। आपको बता दें कि चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद रांची सीबीआई अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन्हें रांची की होटवार जेल ले जाया गया था, हालांकि लालू के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए कोर्ट ने रिम्स में उनका इलाज कराने की अनुमति दे दी थी। इसके बाद लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। लालू कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्हें किडनी की भी परेशानी है। करीब 3 साल तक चारा घोटाले के अन्य मामले में जेल में बंद रहने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई थी। इस मामले में आधी सजा पूरी करने के बाद उनके वकील ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर जमानत मांगी थी। इसके बाद रांची की कोर्ट ने पिछले साल जनवरी में लालू को जमानत दे दी थी। लेकिन चारा घोटाले के एक और मामले में फिर से दोषी ठहराए जाने के बाद लालू फिर से जेल में पहुंच गए हैं।
कोर्ट ने दी थी पेशी से छूट
लालू के वकील ने पटना की सीबीआई अदालत में प्रोडक्शन वारंट को अर्जी लगाई है। इसका अर्थ यह है कि लालू के वकील अपने मुवक्किल को पटना की कोर्ट में हाजिर कराना चाहते हैं। आपको बता दें कि पटना के सीबीआई कोर्ट में भी लालू के खिलाफ चारा घोटाले का एक मामला चल रहा है, जो बिहार के भागलपुर व बांका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़ा है। कुछ दिनों पहले लालू इस मामले में अदालत में पेश हुए थे और उनके वकील ने गुहार लगाई थी लालू के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें इस मामले में पेशी से छूट दी जाए। न्यायालय ने उनकी अर्जी मंजूर भी कर ली थी। लालू के रांची जेल में शिफ्ट होने के बाद अब उनके वकील उन्हें पटना की अदालत में पेश करने के लिए अनुमति मांग रहे हैं।