Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

For Your Ease : EPFO से पैसा निकालना हो तो उमंग एप का करें इस्तेमाल, जानिए प्रोसेस

For Your Ease : EPFO से पैसा निकालना हो तो उमंग एप का करें इस्तेमाल, जानिए प्रोसेस

Share this:

Employment Provident Fund Organization (EPFO), Money Withdrawal : अगर आप किसी कंपनी में नौकरी करते हैं और आपका भी प्रोविडेंट फंड (पीएफ) में अंशदान जाता है। वैसे तो पीएफ खाते में जमा पैसों के रिटायरमेंट के लिए ही रखा जाता है। कई बार परिस्थिति ऐसी बन जाती है कि आपको इन पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ईपीएफओ के नियमों के मुताबिक, आपकी नौकरी के साल और आपके द्वारा बताई गई वजह के आधार पर तय होता है कि आप कितने पैसे को खाते से निकाल सकते है। अगर आप अपने घर को खरीदने या फिर घर की मरम्मत के लिए पैसे निकाल रहे है, तो फिर इसके लिए आपको आपकी जो सर्विस है इसमें आपको 60 महीने पूरे करने होंगे। अगर इस वजह को बताकर पैसे निकालते है, तो फिर आप अपने 36 महीने का वेतन और डीए के बराबर राशि को निकाल सकते हैं।

54 वर्ष से अधिक होनी चाहिए आयु

अगर आपके बेटे, बेटी या फिर भाई व बहन की शादी या बच्चों की 10वीं के बाद की पढ़ाई के लिए आने वाले खर्चे की वजह बताकर अगर आप पैसे को निकालते है, तो फिर पीएफ खाते में से लगभग 50 प्रतिशत राशि को निकाल सकते हैं। आप रिटायरमेंट के 1 साल पहले 90 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं। गौरतलब है कि ऐसा करते समय आपकी आयु 54 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

सरकारी उमंग ऐप का करें इस्तेमाल

उमंग ऐप के जरिए आप पीएफ की राशि को कई तरीके से निकाल सकते हैं। लेकिन, आप सरकार की उमंग ऐप के जरिए बेहद आसानी से पीएफ राशि को क्लेम कर सकते है। यह राशि आपके बैंक खाते में 3 से 5 दिनों के भीतर ट्रांसफर हो जाती है। एक बात का ध्यान देना बेहद जरूरी है कि ईपीएफओ से राशि को निकालने के लिए आपका यूएएन आधार से लिंक होना चाहिए।

इस तरीके से करें ऐप का इस्तेमाल

आपको सबसे पहले उमंग ऐप को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आपको इस ऐप में खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर देना होगा। इसके बाद आप लागइन करें। आपको स्क्रीन पर कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। आपको इन विकल्प में से ईपीएफओ का विकल्प भी दिखाई देगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको रेस क्लेम पर विकल्प का चयन करना है। इसके बाद आपको ओटीपी जनरेट करना होगा। इसके लिए आप यूएएन डालें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी दर्ज करना है। इसके बाद आपको विड्रॉल का टाइप का चयन करना है। इसके बाद फॉर्म भर दें। जब आपकी अर्जी सब्मिट हो जाएगी, इसके बाद आपको एक स्लिप मिलेगी। इसमें आपका रेफरेंस नंबर होगा। इसका उपयोग कर आप विड्रॉल रिक्वेस्ट को ट्रैक करने के लिए करें। आपको समय पर पैसा मिलने का मैसेज आ जाएगा।

Share this: