Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 12:00 PM

Foreword Thinking : युवाओं का पलायन रोकने के लिए CM योगी ने कसी कमर, जानिए क्या है प्लान…

Foreword Thinking : युवाओं का पलायन रोकने के लिए CM योगी ने कसी कमर, जानिए क्या है प्लान…

Share this:

Yogi Government Scheme For Youth, No Brain Drain : उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर आदित्यनाथ राज्य के युवाओं का पलायन रोकने के प्रति गंभीर हैं। इसके लिए बड़े स्तर पर खाका तैयार किया गया। उनकी ओर से कहा गया है कि गोरखपुर में पौने दो लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। होटल, बड़े उद्योग और अस्पताल आ रहे हैं। इसके साथ ही नई टाउनशिप आ रही है। इन सबसे राज्य में बड़े रोजगार के अवसर मिलेंगे। युवाओं को ऐसे में कौशल विकास से जोड़ने पर जोर देते हुए  योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं को यहां पर रोजगार मिलेगा, जिससे पलायन रुकेगा।

हजारों करोड़ की योजनाएं 

बता दें कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप व मेडिसिटी की लांचिंग और इसके साथ ही 3838 करोड़ रुपये की 172 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास लोकार्पण के कार्यक्रम को योगी संबोधित कर रहे थे। कहा कि एक दौर ऐसा भी था, जब लोग 5 लाख रु से 10 लाख रु की सड़क बनने से खुश होकर इसु को नियति मान लेते थे। अब एक साथ हजारों करोड़ रु की विकास परियोजनाएं हैं। अगर इसकी शुरुआत होती है, तो फिर यह हमारे सामर्थ्य को प्रदर्शित करता है।

एयरपोर्ट जैसा बनने जा रहा गोरखपुर रेलवे स्टेशन 

चीफ मिनिस्टर की तरफ से कहा गया है कि अब नया गोरखपुर आकार ले रहा हैं। यहां एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है। यहां पर फ्लाइट की संख्या में इजाफा होने वाला है। यह फ्लाइट की संख्या 14 से और बढ़ने वाली है। नया गोरखपुर रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट जैसा बनने जा रहा है।

कुशीनगर में खुलेगी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी

सीएम ने जोर देकर कहा है कि आज गोरखपुर क्षेत्र नौजवानों को आधुनिक शिक्षा शिक्षा देने के लिए एक बड़ा केंद्र बन चुका है। यहां चार विश्वविद्यालय हैं। आनेवाले दिनों में गोरखपुर की सीमा पर कुशीनगर में जिले में कृषि विश्वविद्यालय भी खुल जाएगा।

Share this:

Latest Updates