Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 10:04 AM

घर में भूल गए हैं डेबिट कार्ड, नो टेंशन…, यूपीआइ है न

घर में भूल गए हैं डेबिट कार्ड, नो टेंशन…, यूपीआइ है न

Share this:

National news, New Delhi news, debit card : देश में ऑनलाइन पेमेंट करने वाले यूजर्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर अब देश में पहला यूपीआई पेमेंट लॉन्च हो चुका है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से इस सुविधा की शुरुआत हुई है। हिताची लिमिटेड की सहायक कंपनी हिताची पेमेंट सर्विसेज ने इसे लॉन्च किया है। इसके बाद बिना एटीएम या डेबिट कार्ड के भी अब पैसा यूपीआई की मदद से पैसा निकाला जा सकता है।

यूं निकाल पाएंगे पैसा 

 पैसा निकालने के लिए सबसे पहले एटीएम से जितने पैसे निकालने है उसे सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद एक क्यूआर कोड स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब आपको अपने मोबाइल फोन पर मौजूद किसी भी यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करके क्यूआर कार्ड को स्कैन करना होगा। फिर ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए यूपीआई पिन इंटर करना होगा। इसके बाद बड़ी ही आसानी से एटीएम से कैश निकल जाएगा। 

3000 से अधिक एटीएम से निकाल सकते हैं राशि

लोगों की सुविधा को केंद्र में रख्कार नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के सहयोग से व्हाइट लेबल एटीएम (डब्ल्यूएलए) के रूप में देश का पहला यूपीआई-एटीएम पेश किया गया है। दरअसल, ये सुविधा उन यूजर्स के लिए है जिनके पास एंड्रॉइड या आईओएस डिवाइस पर यूपीआई ऐप इंस्टॉल है। इस एटीएम को एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनाया गया है। हिताची पेमेंट सर्विसेज एकमात्र डब्ल्यू ऑपरेटर है, जो कैश डिपोजिट भी प्रदान करता है और 3000 से अधिक एटीएम स्थानों के नेटवर्क तक पहुंच रखता है।

Share this:

Latest Updates