बैंक खाते में दर्ज मोबाइल नंबर बदलकर साइबर अपराधियों ने बरहड़वा रेलवे कालोनी निवासी हलधर राय के खाते से नवंबर 2019 में करीब 11 लाख रुपये उड़ा लिए। उनका खाता होटल कलिंगा में स्थित एसबीआइ की पीबी शाखा में था। अनुसंधान के क्रम में इस मामले में एसबीआइ की शिकारीपाड़ा शाखा (दुमका) के तत्कालीन प्रबंधक मनोज कुमार की भी संलिप्तता सामने आयी है। इसके बाद पुलिस ने मनोज कुमार राय के साथ-साथ अनवर व सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया है। मनोज को तो जेल भी भेजा जा चुका है।
2019 का है मामला
बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि 2019 में बरहड़वा रेलवे कालोनी निवासी हलधर राय के खाते से करीब 11 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। उनके पुत्र मोहन कुमार राय के बयान पर बरहड़वा थाने में मामला दर्ज किया गया था। चूंकि अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस वजह से मामले की जांच में काफी परेशानी हो रही थी। पिछले दिनों बरहड़वा इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार को मामले के जल्द निष्पादन का निर्देश दिया गया। अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी कि बैंक द्वारा खाताधारक को भेजे गए एटीएम कार्ड व गोपनीय पिन को अपराधियों ने उड़ा लिया और एटीएम के माध्यम से कई किश्त में पैसे की निकासी की। पैसे की निकासी के बाद खाताधारक को मैसेज न मिले इसके लिए दुमका के शिकारीपाड़ा में स्थित एसबीआइ की शाखा के मैनेजर मनोज कुमार ने मोबाइल नंबर बदल दिया।
अनवर व भरतिया की थी मुख्य भूमिका
छानबीन के दौरान पता चला कि उस व्यक्ति के खाते से पैसा उड़ाने में साहिबगंज कालेज रोड के अनवर व भरतिया कालोनी के सुनील की अहम भूमिका थी। इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनोज को एक दिन पूर्व ही बरहड़वा थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया। अनवर व सुनील को मंगलवार को जेल भेजा जाएगा।