Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Free Smartphone : इस राज्य में 25 लाख युवाओं को मिलेगा फ्री स्माटफोन 

Free Smartphone : इस राज्य में 25 लाख युवाओं को मिलेगा फ्री स्माटफोन 

Share this:

UP Update News, Lucknow, Yogi Government Plan To Provide Smartphone To Youth, 36 Hundred Crores Approved : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के 25 लाख युवाओं को स्मार्टफोन देने के लिए 3600 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही युवाओं को जल्द स्मार्टफोन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि सरकार डिजिशक्ति स्कीम के तहत स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना चला रही है। योजना के तहत युवाओं को स्मार्टफोन दिए जाने हैं।प्रत्येक मेधावी छात्र-छात्रा को स्मार्टफोन और टैबलेट देगी। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 35 लाख छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए जाने हैं।

इन कंपनियों के स्मार्टफोन

यूपी सरकार ने अप्रैल 2023 में 10 लाख टैबलेट और 25 लाख स्मार्टफोन खरीदने के लिए टेंडर जारी किए थे और सैमसंग, एसर और लावा कंपनियों के साथ करार किया था। यह स्मार्ट डिवाइस उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा के स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे युवाओं को दिए जाएंगे।

आवेदन करने की जरूरत नहीं

स्मार्टफोन पाने के लिए छात्रों को कहीं भी आवेदन करने की जरूरत नहीं है। यह जिम्मेदारी उनके कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों की है। स्मार्टफोन पाने के लिए किसी भी तरह का शुल्क छात्रों से नहीं लिया जा रहा है। यह पूरी तरह निशुल्क है। विभिन्न शैक्षिक संस्थानों, स्कूल और कॉलेजों की जिम्मेदारी है कि वह अपने छात्रों की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट digishakti.up.gov.in के जरिए अपलोड करें। छात्र या स्कूल इस वेबसाइट के जरिए योजना संबंधी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Share this: