Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 12:12 PM

2024-25 का आम बजट फाइनल, जानिए हलवा समारोह का महत्व

2024-25 का आम बजट फाइनल, जानिए हलवा समारोह का महत्व

Share this:

New Delhi news : 23 जुलाई को संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है उसी दिन साल 2024 25 का आम बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगे। परंपरा के अनुसार, सीतारमण की उपस्थिति में नॉर्थ ब्लॉक में हवा समारोह का आयोजन किया गया। बजट तैयारी की “लॉक-इन” प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल एक पारंपरिक हलवा समारोह आयोजित किया जाता है। 

ये भी पढ़े:अनंत-राधिका की शादी में बम की धमकी देने वाला इंजीनियर गुजरात से गिरफ्तार

जानिए हलवा समारोह का महत्व

हलवा समारोह नॉर्थ ब्लॉक में एक बड़ी ‘कढ़ाई’ में पारंपरिक भारतीय मिठाई की तैयारी है। वित्त मंत्री खुद वित्त मंत्रालय के अधिकारियों की कड़ी मेहनत को रेखांकित करते हुए बर्तन हिलाती हैं। यह घटना बजट दस्तावेजों की छपाई के महत्वपूर्ण चरण की शुरुआत का संकेत देती है। हलवा समारोह वित्त मंत्रालय के भीतर कड़े लॉकडाउन की शुरुआत का भी प्रतीक है। मिठाई को बजट की तैयारी में शामिल मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को वितरित किया जाता है।

 बजट पेश होने तक मंत्रालय छोड़ने की अनुमति नहीं

एक बार समारोह समाप्त होने के बाद, बजट प्रक्रिया में शामिल किसी भी अधिकारी को संसद में बजट पेश होने तक मंत्रालय परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं है। 1950 में बजट लीक के कारण तत्कालीन वित्त मंत्री जॉन मथाई को इस्तीफा देने के बाद से इस परंपरा का सख्ती से पालन किया जा रहा है। 1980 से नॉर्थ ब्लॉक का बेसमेंट बजट प्रिंटिंग के लिए समर्पित स्थल रहा है।

Share this:

Latest Updates