Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

GOA ELECTION : कड़ी सुरक्षा के बीच गोवा की 40 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 12 प्रतिशत…

GOA ELECTION : कड़ी सुरक्षा के बीच गोवा की 40 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 12 प्रतिशत…

Share this:

Goa विधानसभा की 40 सीटों के लिए 14 February की सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। वोटिंग जारी है। 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने बताया कि गोवा में चुनाव शांतिपूर्वक और उत्साहवर्धक तरीके से हो रहा है, अब तक 11.04% मतदान हुआ है। किसी-किसी विधानसभा में मतदान 14% तक भी पहुंचा है। इस बार हम रिकॉर्ड तोड़ मतदान की उम्मीद कर रहे हैं।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की वोटिंग

गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी रीथा श्रीधरन ने तलेगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 15 पर अपना वोट डाला। राज्यपाल ने कहा, “गोवा के लोग सहयोगी हैं। कोई बड़ा राजनीतिक संघर्ष नहीं है। चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे। ECI और सभी राजनीतिक दल प्रशंसा के पात्र हैं। मुझे उम्मीद है कि इस साल और लोग मतदान केंद्रों पर आएंगे।”
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “बीजेपी ने 10 साल से जो काम किया है वो लोगों के सामने है, उसे देखकर स्थिर सरकार बनाने के लिए हमारे सभी उम्मीदवारों के लिए मतदान करें।”

उत्पल पर्रिकर ने बूथों का किया दौरा

गोवा के पूर्व सीएम दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने पणजी में मतदान केंद्रों का दौरा किया। वह इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Share this: