Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 2:40 AM

खुशखबरी : रांची समेत शहरों में खुलेगा सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय, अधिसूचना जारी

खुशखबरी : रांची समेत शहरों में खुलेगा सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय, अधिसूचना जारी

Share this:

Ranchi news : राज्य के सीबीएसई स्कूलों व विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राजधानी रांची में सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय खुलने जा रहा है। इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इतना ही नहीं यहां खुलने वाले क्षेत्रीय कार्यालय के लिए कर्मचारियों के पद भी सृजित कर दिए गए हैं। बता दें कि यहां के सीबीएसई स्कूल और विद्यार्थी पिछले कई वर्षों से रांची में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की मांग करते आ रहे थे। अब राज्य के स्कूलों के लिए सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय पटना न होकर रांची होगा। यहां खुलने वाले क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 43 पदों का सृजन भी कर दिया गया है। रांची के अलावा छह और क्षेत्रीय कार्यालय सह सेंटर आफ एक्सीलेंस खोले जाने की घोषणा की गई है। इसमें अहमदाबाद, गुड़गांव, कोलकाता, लखनऊ और रायपुर शामिल हैं। 

अब झारखंड के स्कूलों को पटना जाने की जरूरत नहीं 

राज्य में सीबीएसई के लगभग 400 स्कूल संचालित हैं। क्षेत्रीय कार्यालय रांची में खुल जाने के बाद छात्रों और अभिभावकों को अब पटना जाने की जरूरत नहीं होगी। छात्र और अभिभावक किसी काम के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क कर सकेंगे। अभिभावक स्कूलों की लापरवाही समेत अन्य शिकायतें भी आसानी से कर सकेंगे। पटना क्षेत्रीय कार्यालय पर दबाव कम होने से परीक्षा और मूल्यांकन संबंधी कार्यों में भी पारदर्शिता आएगी। 

अब झारखंड के स्कूलों को पटना जाने की जरूरत नहीं 

सीबीएसई ने अपनी अधिसूचना में बताया है कि राज्यों में संबद्ध स्कूलों, पंजीकृत छात्रों की संख्या में वृद्धि और परीक्षा और मूल्यांकन के संचालन से संबंधित कार्यभार में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने एक समिति बनाई थी। इस समिति ने माना कि क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, पटना, पंचकुला, नोएडा, अजमेर, भुवनेश्वर में काम का लोड बहुत अधिक है। इस कारण परीक्षा पूर्व और बाद की गतिविधि को सुचारू रूप से संचालित करना, समयबद्ध तरीके से उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन सहित परीक्षा की गोपिनयता को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।  

Share this:

Latest Updates