Indian railway news, Railway update, Bihar news : भारतीय रेलवे ने बिहार में सहरसा और सीतामढ़ी के यात्रियों की सुविधा सीतामढ़ी-सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है। ट्रेन संख्या 04022/04021 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 31 अक्टूबर तक अप एवं डाउन दिशा में 22-22 फेरे लगाएगी।
कई जिलों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
इसी तरह ट्रेन संख्या 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल 1 नवंबर तक 55-55 फेरे लगाएगी। उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी। ट्रेनों के परिचालन से उत्तर बिहार अंतर्गत मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, झंझारपुर, सकरी स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
परिचालन का रास्ता
आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन दिन के 11:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अपराह्न 03:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल सीतामढ़ी से प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को संध्या 06:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन संध्या 06:05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, औडिहार, वाराणसी जंक्शन, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, रायबरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोच लगाए गए हैं।
इस समय पहुंचेगी सहरसा
ट्रेन संख्या 04032 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा समर स्पेशल 31 तक बुधवार एवं शुक्रवार को छोड़कर प्रति दिन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 05:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04031 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल सहरसा से 1 नवंबर तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर प्रति दिन दोपहर 01:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन संध्या 04:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन गढ़बरुआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोच लगाए गए हैं।