– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Good news : अगर अपने PF से आपको एडवांस लेना है तो 3 दिनों मिल जाएंगे इतने रुपए…

f1bf6c4f 2fa2 4d8a b52e d7337b82bc39

Share this:

If you want to take advance from your PF then you will get this much money in 3 days…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, EPFO news, PF news : प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने अपने नियमों में फिर एक बदलाव किया है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिनों के भीतर एक लाख रुपए आ जाएंगे। असल में ये नियम एडवांस को लेकर हुए हैं। मेंबर्स ये एडवांस मुश्किल वक्त में ले सकते हैं या फिर आपको अपने बच्चों या भाई, बहन की शादी करनी है, घर खरीदना या फिर मरम्मत आदि के कामों को लिए भी ईपीएफ से एडवांस पैसा निकाल सकते हैं। 

पहले केवल बीमारी की स्थिति में था ऐसा संभव

वर्तमान में ईपीएफओ ऑटो-मोड सेटलमेंट मोड लेकर आया है। इसके तहत ईपीएफ मेंबर्स इमरजेंसी पड़ने पर अपने ईपीएफ अकाउंट से पैसा जल्द से जल्द निकाल सकते हैं। ईपीएफओ इमरजेंसी के मौकों जैसे बीमारी, एजुकेशन, शादी और घर खरीदना आदि पर मेंबर्स को अपने अकाउंट से एडवांस निकालने की सुविधा प्रोवाइड कराता है। वैसे क्लेम सेटलमेंट के लिए ऑटो मोड की शुरुआत अप्रैल 2020 में ही कर दी गई थी। उस समय ये फैसिलिटी सिर्फ उन मेंबर्स के लिए अवेलेबल थी, जो बीमारी के लिए पैसा निकालने का आवेदन कर रहे थे। अब ऊपर दी गई तमाम इमरजेंसी के दौरान इस मोड का यूज कर सकते हैं। इसके यूज से सिर्फ 3 दिन में आपका पैसा अकाउंट में आ जाएगा।

अब दोगुनी हो गई है लिमिट

EPFO ने एडवांस की लिमिट में भी इजाफा किया है। इस रकम को डबल कर दिया गया है। पहले ये लिमिट सिर्फ 50 हजार रुपए थी। जिसे बढ़ाकर अब एक लाख रुपए कर दिया गया है। खास बात तो ये है कि इस एडवांस को निकालने के लिए ऑटो सेटलमेंट मोड से ही कम चल जाएगा। मेंबर्स को किसी ईपीएफ ऑफिसर से मिलने की जरुरत नहीं पड़ेगी। जिसके बाद मेंबर के अकाउंट में 3 से 4 दिन में पैसा अकाउंट में आ जाएगा।

इस प्रकार करें अप्लाई

✓सबसे पहले ईपीएफओ के पोर्टल पर जाएं और यूएएन और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करें।

✓लॉग-इन करने के बाद आपको ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ पर जाना होगा। फिर क्लेम सेक्शन को सेलेक्ट करना होगा।

✓उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को वेरिफाई करना होगा। इसी बैंक अकाउंट में एडवांस का पैसा आएगा।

✓आपको अपने बैंक अकाउंट के चेक की एक स्कैन की गई कॉपी या पासबुक की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करनी होगी।

✓उसके बाद आपको जानकारी देनी होगी कि आप किस लिए एडवांस पैसा चाहते हैं। जिसमें आप बीमारी और एजुकेशन के साथ खुद, बेटी, बेटा या भाई की शादी आदि में कोई ऑप्शन चुन सकते हैं।

✓उसके बाद आपको आधार बेस्ड ओटीपी जेनरेट करना होगा। फिर सब्मिट का बटन दबाना होगा। तीन दिनों में आपका काम हो जाएगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates