Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बड़ी खुशखबरी : डोभी- चतरा रोड पर 1670 एकड़ में बनने वाले इंडस्ट्रियल पार्क का स्थल निरीक्षण, संवर जाएगी इलाके की तस्वीर

बड़ी खुशखबरी : डोभी- चतरा रोड पर 1670 एकड़ में बनने वाले इंडस्ट्रियल पार्क का स्थल निरीक्षण, संवर जाएगी इलाके की तस्वीर

Share this:

डोभी चतरा रोड पर 1670 एकड़ में बनने वाले इंडस्ट्रियल पार्क का काम जल्द शुरू होने वाला है। इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण होने से इस पिछड़े इलाके की तस्वीर सवार जाएगी। 2 दिन पहले नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के वरीय अधिकारी अभिषेक चौधरी ने डोभी- चतरा रोड पर 1670 एकड़ में प्रस्तवित इंडस्ट्रियल पार्क का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद वह खासा उत्साहित भी दिखे। विशेषज्ञों की मानें तो इस औद्योगिक पार्क की स्थापना होने से इस इलाके में समृद्धि आएगी। लोगों को रोजगार मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान कई बड़े अधिकारी भी थे मौजूद

अभिषेक चौधरी को अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, अंचलाधिकारी डोभी और अन्य संबंधित पदाधिकारियों द्वारा नक्शे के माध्यम से पूरे औद्योगिक क्षेत्र के बारे में अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने अपर समाहर्ता मनोज कुमार तथा अंचलाधिकारी डोभी को निर्देश दिए कि उक्त इंडस्ट्रियल एरिया प्रोजेक्ट में कितने लिंक रोड है। कितनी संख्या में और अतिरिक्त लिंक रोड बनाने की जरूरत है आदि की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है। 

डोभी और गया के लिए वरदान साबित होगा यह प्रोजेक्ट

डीएम त्यागराजन एसएम के मुताबिक बिहार में उद्योगों का तेजी से वातावरण बन रहा है। अमृतसर – दिल्ली – कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत गया के डोभी में बनने वाले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर (IMC) परियोजना ज़िले के लिए बड़ा वरदान साबित होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत डोभी में बड़े और मध्यम दर्जे के उद्योग लगाने की योजना है। अमृतसर – दिल्ली – कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर से नजदीकी की वजह से यह क्षेत्र इकोनॉमिक ज़ोन के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इतनी बड़ी पैमाने पर इंडस्ट्रियल हब बनने से गया की तकदीर बदल देगा। इस इंडस्ट्रियल पार्क को विकसित करने हेतु जीटी रोड से चौड़ी सड़के जुड़ेगी, रेलवे कनेक्टिविटी होगी तथा एयर कनेक्टिविटी भी होगी। उन्होंने बताया कि देश का बेहतरीन इंडस्ट्रियल पार्क गया में बनने जा रहा है। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों का सहयोग इस इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण में प्राप्त है।

1670 एकड़ भू अर्जन की प्रक्रिया अंतिम चरण में

गया में उद्योगों तथा इंडस्ट्रीज का जाल बिछाने हेतु सरकार तथा उद्योग विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में ज़िला पदाधिकारी गया ने बताया कि डोभी प्रखंड अंतर्गत डोभी- चतरा रोड पर स्थित 1670 एकड़ जमीन भू अर्जन प्रक्रिया में है। उन्होंने बताया कि 1297.74 एकड़ जमीन सरकारी है तथा 372.47 एकड़ जमीन रैयाति है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस से संबंधित आने वाले दावा आपत्तियों को भू अर्जन विभाग द्वारा अच्छे से समीक्षा की जाएगी। भू अर्जन विभाग की समीक्षा एवं कागजातों की जांच उपरांत मुआवजा देकर अर्जित की जाएगी। इस जमीन को उद्योगों इंडस्ट्रीज के लिए आवंटन करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर इंडस्ट्रियल पार्क में उद्योग संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं कॉमन फैसिलिटी सेंटर सहित अन्य सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अपने आप में एक शानदार इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनेगा।

Share this: