Gujarat Election, Senior BJP Leader Jaynarayan Vyas Resigned : गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को उस समय झटका लगा, जब 32 साल पार्टी के साथ रहे वरिष्ठ नेता जय नारायण व्यास (जेएन व्यास) ने पार्टी छोड़ दी। खुद JN Vyas ने इसकी पुष्टि कर दी है।
टिकट वितरण को लेकर असंतोष
व्यास ने टिकट वितरण को लेकर असंतोष जताया है। बोले- यह सच है कि मैंने इस्तीफा दे दिया है। पिछले कुछ समय से पाटन जिले के नेता गुटबाजी में लिप्त हैं। हर कोई चुनाव लड़ना चाहता है। इसके लिए पुराने नेताओं को हटाने और बदलने का काम चल रहा है। उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। बता दें जेएन व्यास भाजपा के सीनियर नेता हैं और पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। JN Vyas का आगे कहना है कि मैं सिद्धपुर से चुनाव लड़ूंगा लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नहीं लड़ना चाहता। अगर कोई विकल्प नहीं बचा तो मैं निर्दलीय उम्मीदवार से लड़ सकता हूं अन्यथा मैं अपनी पसंद की किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करूंगा।
इस्तीफे पर भाजपा ने कहा…
जेएन व्यास के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा, जय नारायण व्यास 32 साल तक बीजेपी के साथ रहे और पिछले 10 सालों में दो बार चुनाव हार गए, फिर भी बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया। भाजपा ने 75 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने का फैसला किया। यह उनके इस्तीफे का कारण हो सकता है।