Gujrat (गुजरात) के भरूच जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में 10 अप्रैल की देर रात अचानक ब्लास्ट होने के कारण 6 लोगों की जान चली गई। सभी इसी फैक्ट्री में काम करते थे। पुलिस ने 11 अप्रैल को मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बचा लिया गया है। गौरतलब है कि बीते साल अगस्त में भी भरूच के ही दाहेज इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। उस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे।
रात 12:30 से 1:00 के बीच हुआ ब्लास्ट
भरूच की एसपी लीना पाटिल ने कहा, ‘ओम ऑर्गेनिक्स नाम की केमिकल फैक्ट्री में रात को 12:30 बजे से 1 बजे के करीब ब्लास्ट हुआ था। उस वक्त 6 लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे और सभी की मौत हो गई।’ दरअसल फैक्ट्री के एक रिएक्टर में अचानक धमाका हुआ था और इसके चलते यह हादसा हुआ। इस धमाके के चलते फैक्ट्री में आग लग गई और उसकी चपेट में आने से लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की अभी नहीं हो सकी पहचान
मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। हादसे की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद हादसे की वजह पता चल जाएगी।