Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 12:49 PM

इतने हजार करोड़ के Drugs, जानकर चौंक जाएंगे आप, जानिए कहां से मिले…

इतने हजार करोड़ के Drugs, जानकर चौंक जाएंगे आप, जानिए कहां से मिले…

Share this:

Gujrat News  : समुद्री रास्ते से गुजरात में ड्रग्स की सप्लाई के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। अब राज्य में दो अलग-अलग जगहों से 713 किलो MD ड्रग्स की बरामदगी हुई है। बरामद ड्रग की कीमत 2000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गुजरात ATS ने वडोदरा से, जबकि मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने भरूच के अंकलेश्वर से ड्रग्स के भारी जखीरे को खोज निकाला है।

वडोदरा की फैक्ट्री में अवैध रूप से किया जा रहा था निर्माण 

वडोदरा में जिस फैक्ट्री से प्रतिबंधित MD ड्रग को पकड़ा गया है, वहीं इसे अवैध रूप से बनाया जा रहा था। ATS ने मोक्षी गांव में इस फैक्ट्री से बरामद 200 किलो ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1000 करोड़ रुपये के करीब बताई है। ATS के DIG दीपेन भद्रन ने बताया कि जब्त ड्रग्स को करीब 6 महीने पहले तैयार किया गया था। 

 भरूच में मिला 513 किलो ड्रग

इधर मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गुजरात के ही भरूच जिले में अंकलेश्वर से 513 किलो MD ड्रग को  बरामद किया है। नारकोटिक्स सेल की वर्ली ब्रांच ने इस मामले में एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद ड्रग की कीमत 1 हजार 26 करोड़ बताई है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए सभी लोग एक गिरोह का हिस्सा हैं। इनसे पूछताछ कर ड्रग की सप्लाई चेन के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Share this:

Latest Updates