National News Update, New Delhi, DGCA Fined 30 Lakhs To Indio Air Service, Tail Strike Repeatedly Became Reason : डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एवियशन यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो पर भारी जुर्माना लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लगातार टेल स्ट्राइक यानी विमान का पिछला हिस्सा टकराने की घटनाओं पर चिंता के बाद एक विशेष ऑडिट के आधार पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इस साल 6 महीने में चार बार टेल स्ट्राइक
ऑडिट में इंडिगो के दस्तावेज़ीकरण और प्रक्रियाओं में “प्रणालीगत कमियां” सामने आईं। इस साल छह महीने के भीतर, एयरलाइन के ए321 विमान चार बार टेल स्ट्राइक के शिकार हुए। इसके बाद नियामक ने ऑडिट शुरू किया था। इसके अलावा, डीजीसीए ने इंडिगो को डीजीसीए के नियमों और मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) के दिशानिर्देशों के अनुसार अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया है।