Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Help For You : दम है तो बढ़िए आगे, आपके साथ खड़ी है मोदी सरकार, जानिए इस स्कीम के फायदे

Help For You : दम है तो बढ़िए आगे, आपके साथ खड़ी है मोदी सरकार, जानिए इस स्कीम के फायदे

Share this:

Modi Government Scheme To Enhance Your Skill : भारत के विकास के लिए मोदी सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। देश में बेरोजगारी को कम करने के लिए एक ऐसी ही योजना को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के अंतर्गत शुरू की गई है। सरकार की इस योजना का नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को कौशल युक्त बनाना है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े होकर आजीविका हासिल कर सकें। युवाओं को इस योजना के तहत अलग-अलग फील्ड्स में प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना को वर्ष 2015 में स्किल इंडिया मिशन के तहत शुरू किया गया था। अगर आपमें हुनर सीखने की, बढ़ाने और आगे कामयाब होने की ललक है तो मोदी सरकार आपके साथ खड़ी है। आप इसका लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में।

ट्रेनिंग लेने वालों को पुरस्कार राशि

सरकार की तरफ से इस योजना के तहत ट्रेनिंग लेने वाले सभी युवाओं को करीब 8,000 रुपये की पुरुस्कार राशि दी जाती है। इसमें 3, 6 और 1 साल के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पूरे देश में मान्य होता है। जब ट्रेनिंग का सिलेबस पूरा हो जाता हैं, तो फिर एसएससी द्वारा स्वीकृत मूल्यांकन एजेंसी द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद युवा कई सारे तकनीकी क्षेत्र में ट्रेनिंग ले सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, कंस्ट्रक्शन, हैंडीक्रॉफ्ट और लेदर टेक्नोलॉजी
जैसे लगभग कई तकनीकी क्षेत्र दिए गए हैं।

3 चरणों में लॉन्च हो चुकी है यह योजना

इस योजना का पहला चरण यानी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई 1.0) 2015-16 के लिए लागू किया था। इस दौरान लगभग 19.85 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया गया। 2016-20 में इस योजना के दूसरा चरण लागू किया गया, इस दौरान लगभग 1.2 करोड़ से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। पीएमकेवीवाई 2.0 को इस दौरान डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत जैसी स्कीम से साथ संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया था। इस दौरान इसके बजट को 12,000 करोड़ रुपये रखा गया था। इसका तीसरा चरण को 2020 में आत्मनिर्भर भारत थीम के साथ लॉन्च किया गया था। इस कवरेज बढ़ाकर 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 717 जिलों तक पहुंच चुका है।

इस प्रकार करें Apply

पीएमकेवीवाई में अगर आपने पंजीयन करना है, तो फिर इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाकर पंजीयन कर सकते है। आपको कई सारी जरूरी जानकारी भरनी होगी। जैसे नाम, पता और ईमेल आदि। इसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Share this: