Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 12:11 PM

High Alert : यूपी में अयोध्या, बनारस और मथुरा में आतंकी खतरे की बढ़ी आशंका, चाक-चौबंद सुरक्षा…

High Alert : यूपी में अयोध्या, बनारस और मथुरा में आतंकी खतरे की बढ़ी आशंका, चाक-चौबंद सुरक्षा…

Share this:

National News Update, UP, Lucknow, Danger  Of Terrorist Attack On Religious Places Increased :  उत्तर प्रदेश में अयोध्या, बनारस और मथुरा जैसे हिंदू धार्मिक स्थलों पर आतंकी खतरे की आशंका बढ़ गई है। इसके मद्देनजर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि विस्फोटक और अवांछित सामग्री का पता लगाने के लिए एंटी-सबोटेज जांच दलों को इन स्थानों पर तैनात किया जाएगा। 

राम जन्मभूमि परिसर में तैनात होंगे 2 जांच दल

एडीजी (सुरक्षा) विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में दो नए जांच दल तैनात किए जाएंगे, जबकि एक-एक वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और मथुरा के वृंदावन मंदिर में तैनात किए जाएंगे। दस टीमों को गुरुवार को उनके गंतव्य स्थलों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा, चार टीमों को धार्मिक स्थलों पर तैनात किया जाना है, छह अन्य लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, मुरादाबाद, आगरा और झांसी में राजकीय रेलवे पुलिस डिवीजनों में तैनात रहेंगे।

अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट

एडीजी ने कहा कि हाल ही में राज्य सुरक्षा मुख्यालय के शस्त्रागार में बम का पता लगाने और निपटान दस्ते (बीडीडीएस) और तोड़फोड़ रोधी जांच टीमों को जोड़ा गया था।

अप्रैल में अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा जांच के लिए दो बीडीडीएस और दो एंटी-तोड़फोड़ जांच दल तैनात किए गए हैं। एक बीडीडीएस लखनऊ में सचिवालय परिसर, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में तैनात किया गया है।

Share this:

Latest Updates