Bengaluru news : कर्नाटक सरकार ने हिजाब विवाद के केन्द्र में रहे उडुपी जिले के प्रिंसिपल बीजी रामकृष्ण को शिक्षक दिवस पर पुरस्कार दिये जाने पर रोक लगा दी है। प्रिंसिपल रामकृष्ण वर्ष 2022 में विवाद के केन्द्र में तब आये थे, जब उन्होंने हिजाब पहन कर कॉलेज आनेवाली मुस्लिम छात्राओं के परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी थी।
बेंगलुरु में गुरुवार को राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ज्यादातर मामलों में जिला समिति आवेदन करनेवालों की सूची में से पुरस्कार के लिए विशेष नाम चुनती है। उन्होंने कहा कि समिति ने नाम का चयन करते समय हिजाब विवाद को नजरअंदाज कर दिया। हमें बुधवार को इस मुद्दे के बारे में पता चला। इसके बाद हमने पुरस्कार दिये जाने पर रोक लगा दी। समिति से पुन: आवेदनों की जांच करने और जल्द से जल्द दोबारा से नाम भेजने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि समिति को पुरस्कार के लिए प्रिंसिपल का चयन करने से पहले सभी चीजों की जांच कर लेनी चाहिए थी।