Metro railway, Hydrogen train will also change the look of metro soon, Indian Railway, Indian railway news, Indian Railway top news, Railway update, railway news, breaking news Railway, Railway breaking news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारतीय रेल अगले वर्ष देशवासियों को नए रंग रूप में जहां वंदे मेट्रो ट्रेन का सौगात देगी, वहीं 2024 के अंत तक हाइड्रोजन ट्रेन की भी शुरुआत होगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह संकेत दिए हैं। यह मेट्रो 1950 और 60 के दशक में डिजाइन की गई मेट्रो का स्थान लेगी। मंत्रालय की कोशिश है कि मेट्रो ट्रेनों का निर्माण इतनी संख्या में हो कि 50- 60 के दशक की डिजाइन वाली सारी मेट्रो ट्रेनें बदल जाए। अच्छी बात यह की यह मेट्रो स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित होगी। मंत्री ने ट्रेन की डिजाइन 2023 के जून तक तैयार हो जाने की उम्मीद जताई है।
इनायत मध्यमवर्गीय और आर्थिक रूप से कमजोरों पर
खास बात यह कि वंदे मेट्रो की परिकल्पना मध्यमवर्गीय और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को केंद्र में रखकर की गई है। बकौल अश्विनी वैष्णव, अमीर वर्ग अपना ख्याल खुद रख सकते हैं, यही वजह है कि वंदे मेट्रो का फोकस अमीर ग्राहकों पर नहीं है। खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस मिडिल क्लास और गरीब लोगों पर कहीं अधिक है। प्रधानमंत्री की चाहत है कि रेलवे हर भारतीय के जीवन में बड़ा परिवर्तनकारी बदलाव लाएं।
वंदे भारत ट्रेनों में भी स्लीपर क्लास
केंद्रीय रेल मंत्री ने इस आशय के भी संकेत दिए हैं कि देश में चल रही वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों के लिए और भी बेहतर बनाया जाएगा। इस क्रम में इन ट्रेनों में स्लीपर क्लास भी जोड़े जाएंगे। रेलवे इस बाबत डिजाइन तैयार कर रहा है। इस वंदे भारत-3 को लंबी दूरी की यात्रा के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का निर्माण भी रफ्तार पर
केंद्रीय रेल मंत्री ने मुंबई-अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर खुलकर बातें की। यह भी कहा कि बुलेट ट्रेन संचालन की तकनीक थोड़ी जटिल है, लेकिन भारतीय अभियंताओं ने इस तकनीक में भी महारत हासिल कर ली है। इस कॉरिडोर के निर्माण के बाद देश में 11-12 और कॉरिडोर पर काम होगा।