Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 10:56 PM

बदलते परिवेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए आईसीएआर का धानुका एग्री-टेक से समझौता

बदलते परिवेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए आईसीएआर का धानुका एग्री-टेक से समझौता

Share this:

ICAR signs agreement with Dhanuka Agri-Tech to promote natural farming in the changing environment, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और धानुका एग्री-टेक लिमिटेड ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। कृषि मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक कृषि विस्तार (आईसीएआर) के उप महानिदेशक डॉ. यूएस गौतम और धानुका एग्री-टेक लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. आरजी अग्रवाल ने सम्बन्धित संस्थानों की ओर से समझौता ज्ञापन पर मंगलवार को हस्ताक्षर किये।

इस समझौते का उद्देश्य किसानों तक नयी तकनीक लाने के लिए दोनों संस्थानों की क्षमताओं का उपयोग करना और देश भर के छोटी जोत के किसानों को कृषि उत्पादन पर प्रशिक्षण देना है। देशभर में 14.5 करोड़ से ज्यादा किसान हैं, जिनमें से ज्यादातर के पास छोटी जोत है। धानुका एग्री-टेक केंद्रीय संस्थानों, अटारी और केवीके के सहयोग से इन छोटे किसानों को कृषि उत्पादन पर प्रशिक्षण देगा।

डॉ. गौतम ने कहा कि आज पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना कर रही है और भारत भी इससे अछूता नहीं है, ऐसे समय में दोनों संगठनों को कृषि उत्पादन के उन नवीन तरीकों पर मिल कर काम करने की जरूरत है, जो पर्यावरण के अनुकूल हों। एमओयू का उद्देश्य बदलते परिवेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि धानुका एग्री-टेक आईसीएआर-अटारी और केवीके के सहयोग से किसानों को सलाहकार सेवाएं और प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इस अवसर पर आईसीएआर के सहायक महानिदेशक, निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक और आईसीएआर मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates