होम

वीडियो

वेब स्टोरी

महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हैं तो BSNL में कर ले पोर्ट, फिर देखिए फायदा…

IMG 20240716 WA0009 1

Share this:

New Delhi news : प्राइवेट कंपनियां हैं तो उनकी मनमानी चलेगी ही। ध्यान दीजिए, हाल ही में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान को बहुत महंगा कर दिया। अब ऐसे में बहुत से आम लोगों को परेशानी होना स्वाभाविक है, लेकिन आप इस परेशानी से दूर हो सकते हैं। बस बीएसएनल का सहारा लेना है। जान लीजिए कि ऐसे में  BSNL एक कैंपेन चला रहा है। 

बीएसएनएल की अपील 

 BSNL की ओर से अपील की जा रही है कि अपने नंबर को  BSNL में पोर्ट करें। सोशल मीडिया पर  BSNL की ओर से SwitchtoBSNL हैशटैग की भी इस्तेमाल खूब किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक  BSNL ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगे नहीं किए है। अगर आप भी महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हैं और अपने मौजूदा सिम कार्ड को  BSNL में पोर्ट करवा सकते हैं।

  मौजूदा नंबर को बीएसएनल में ऐसे करें पोर्ट

✓सबसे पहले किसी भी नंबर को पोर्ट करने के लिए एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) की जरुरत होती है। इस कोड के लिए मैसेज में PORT लिखें। फिर स्पेस देकर अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर टाइप करें और मैसेज के लिए 1900 पर भेज दें।

✓ फिर आपके पास UPC आ जाएगा। अगर आप जम्मू-कश्मीर सर्किल के यूजर हैं तो आपको 1900 पर कॉल करना होगा। इसके बाद यह कोड आपको मिल जाएगा। बता दें कि यूपीसी की वैधता 15 दिनों तक की होती है यानी कोड मिलने के 15 दिनों के अंदर आपको नंबर को पोर्ट करने का काम पूरा होता है। आप जम्मू-कश्मीर सर्किल के लिए इसकी वैधता 30 दिनों की है।

✓ जब आपको कोड मिल जाए तो आप किसी भी सिम कार्ड की दुकान या BSNLके कस्टमर सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं। यहां आपसे एक फोटो, आधार कार्ड और वैकल्पिक मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। इसके बाद आपको BSNL का सिम कार्ड मिल जाएगा। आपके नंबर पर मैसेज आएगा जिससे पोर्टिंग की तारीख लिखी होगी। इस तारीख के बाद आपका पुराना सिम बंद हो जाएगा और नया सिम स्टार्ट हो जाएगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates