Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IAF में अग्निवीर बनना है तो अप्लाई करने के लिए हो जाइए तैयार, और भी कई रास्ते…

IAF में अग्निवीर बनना है तो अप्लाई करने के लिए हो जाइए तैयार, और भी कई रास्ते…

Share this:

New Delhi news, job vacancy : बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी। नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को एयरफोर्स में सेवा देने का बड़ा मौका मिल रहा है। सेवा में नौकरी करने के लिए और भी कई रास्ते हैं। जान लीजिए कि इंडियन एयरफोर्स रक्षा प्रणाली में एक अहम भूमिका निभाती है। इसकी तकनीकी और गैर-तकनीकी शाखाओं जॉब पाने के तमाम अवसर होते हैं। इसमें शामिल होकर आप भी युद्ध, रक्षा और रेस्क्यू ऑपरेशन जैसे तमाम अभियानों का नेतृत्व कर सकते हैं। इस दौरान स्ट्रेटेजी बनाने, मैनेज करने और उन्हें लागू करने की पूरी जिम्मेदारी पूरी तरह से आप पर होती है।

ये भी पढ़े :अब NEET पेपर लीक मामले में लपेटे में आए तेजस्वी यादव, जानिए कैसे

अग्निवीर वायु : इस योजना के तहत युवा इंडियन एयरफोर्स में शामिल हो सकते हैं। इन उम्मीदवारों को अग्निवीर वायु कहा जाता है। हालांकि इसकी नियुक्ति सिर्फ 4 साल के लिए होती है। फिर 25 फीसदी अग्निवीरों को नौसेना में परमानेंट नौकरी में शामिल किया जाता है। अग्निवीर बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए। अग्निवीर बनने के लिए युवाओं के पास 12वीं में सांइस होना जरूरी है। इसके साथ ही मैथ, इंग्लिश और फिजिक्स में मिलाकर कम से कम 50% अंक होने चाहिए।

NDA : NDA के लिए 12वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको UPSC की परीक्षा पास करनी होती है। फिर SSB इंटरव्यू निकालना होता है। NDA की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। यह परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की आयु 16.5 से 19.5 साल होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्र भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 3 साल की ट्रेनिंग पूरी करनी होती है।

CDS : CDS के जरिये युवा भारतीय वायुसेना में परमानेंट कमीशन पा सकते हैं। 20 से 24 वर्ष के युवा इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन यह भर्ती सिर्फ अविवाहित पुरुषों के लिए है। CDS में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। या फिर इंटर में फिजिक्स और गणित के साथ बीई/बीटेक होना चाहिए। लास्ट ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

NCC : NCC के एयर विंग सीनियर डिवीजन के ‘C’ सर्टिफिकेट के साथ उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स की फ्लाइंग ब्रांच में आवेदन कर सकते हैं। इसमें चयनित उम्मीदवारों को परमानेंट और शॉर्ट दोनों कमीशन मिलता है। वहीं महिलाओं को सिर्फ शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलता है। इसमें अप्लाई करने के लिए युवाओं की आयु 20-24 साल के बीच होनी चाहिए। सिर्फ अविवाहित महिलाएं और पुरुष NCC स्पेशल एंट्री में अप्लाई कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवार के 12वीं में गणित और फिजिक्स प्रत्येक में न्यूनतम 50% मार्क्स होने चाहिए। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60% मार्क्स या समकक्ष के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। या फिर न्यूनतम 60% अंक या समकक्ष के साथ ओआरबीई/बीटेक किया हो।

Share this: