Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Tamilnadu news, Chennai news, Andhra Pradesh news, michong strome : मिचौंग तूफान के तमिलनाडु के तटों से टकराने के साथ भारी बारिश शुरू हो गयी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार के लिए तमिलनाडु में आरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को यह तूफान और उग्र होते हुए आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम से टकरायेगा। यहां 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। विभाग के अनुसार तमिलनाडु के चेन्नई सहित कई तटीय इलाकों में इस वक्त भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में भारी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान मिचौंग पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु के तटों पर केन्द्रित था। यह कुछ ही समय बाद यानी 3:00 बजे तक उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने, तेज होने और नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच बापटला के करीब पार करने की संभावना है। इस चक्रवात के कारण ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है।
बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द, कुछ इलाकों में 144 लागू
इस बीच तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं और तटीय क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गयी है। सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में स्कूलों को भी बंद रखा गया है। चेन्नई में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है।