Important news for you: did you know? Mobile SIM and UPI PIN will change from today, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया नये साल से नयी पॉलिसी लागू कर रहा है। इसके तहत इनएक्टिविट यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर दिया जायेगा। यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसके बाद मोबाइल के लिए नया सिम कार्ड लेना आसान नहीं होगा। नया साल शुरू हो गया है। हालांकि, नया साल आपके लिए शानदार बना रहे, इसके लिए बेहतर है कि कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए। वरना नये साल आपके लिए काफी मुसीबतों भरा हो सकता है।
इनएक्टिविट यूपीआई आईडी ब्लॉक किए जाएंगे
अगर आप एक मोबाइल यूजर्स हैं और अपने सारे काम आनलाइन करते हैं, तो आपको नये साल से आखिर दिन यानी 31 दिसम्बर 2023 तक सारे काम निपटा लेने चाहिए। 01 जनवरी से नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी एनपीसीआई नयी पॉलिसी लागू कर रहा है। इसके तहत 01 या उससे ज्यादा साल से इनएक्टिविट यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर दिया जायेगा। एक जनवरी 2023 से यूपीआई पेमेंट जैसे गूगल पे, फोन पे और पेटीएम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। सरकार नये साल से नये कानून लागू कर रही है। इसके बाद मोबाइल के लिए नया सिम कार्ड लेना आसान नहीं होगा। कहने का मतलब यह कि नये साल से नये सिम कार्ड के लिए बॉयोमेट्रिक डिटेल देनी होगी।
नया नियम स्कूल व पर्सनल अकाउंट पर लागू नहीं होगा
नये साल से दो या उससे ज्यादा साल से पुराने इनएक्टिव अकाउंट को बंद कर दिया जायेगा। नया नियम स्कूल और पर्सनल अकाउंट पर लागू नहीं होगा। अगर बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 31 दिसम्बर 2023 से पहले लॉक एग्रीमेंट के रिन्यूबल को पूरा करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो लॉकर नियम का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे। अगर डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 31 दिसम्बर तक नॉमिनी अपडेट कराना होगा। इस तरह से कुछ नियमों को ध्यान में रखना होगा।