होम

वीडियो

वेब स्टोरी

साइबर क्राइम के जमाने में कभी भी हैक हो सकता है आपका फोन, ऐसे में रहें अलर्ट 

mobile hacked

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, New Delhi top news : साइबर क्राइम के बढ़ते दौर में कभी भी आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। इसलिए सावधान रहना जरूरी है। आपका मोबाइल भी हैक किया जा सकता है, इसलिए और अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है। यह जानना जरूरी है कि कुछ ऐसे अवांछित संकेत मिलें तो समझ जाइए की आपको कैसे टैकल करना है। अगर आप हैकिंग से बचना चाहते हैं तो आप स्क्रीन टाइम कंट्रोल या स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर आप देख सकते हैं कि आपकी मर्जी के खिलाफ कौन-सा ऐप काम कर रहा है।

इन बातों पर रखें ध्यान

✓अगर किसी व्यक्ति ने आपका फोन हैक कर लिया है और वह चोरी छिपे आपकी कोई बातों को सुन रहा है, तो डिस्प्ले पर एक आइकन आएगा। 

✓ स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर राइट पर माइक या फिर ग्रीन कलर का डॉट नजर आएगा। यह तभी दिखता है, जब कोई ऐप या सॉफ्टवेयर मोबाइल का माइक एक्सेस करता है।

✓यदि किसी ने आपके फोन को हैक किया है तो फिर आपकी सारी बातें चोरी छिपे सुन रहा है, तो आपकी मोबाइल की बैटरी जल्दी ड्रेन होगा।

✓अगर आपका फोन हैंग या लैग होने की पीछे की वजह हैकिंग भी हो सकती है। अक्सर मोबाइल हैकर्स के कंट्रोल के कारण मोबाइल प्रोसेसर पर लोड बढ़ जाता है। इस कारण वह लैग कर सकता है।

✓ अगर आपके मोबाइल का डेटा जल्दी से खत्म होता है, तो यह संकेत मोबाइल हैकिंग का भी हो सकता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates