Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भारत के परमाणु हथियार समाप्त करना चाहता है इंडी गठबंधन : प्रधानमंत्री मोदी

भारत के परमाणु हथियार समाप्त करना चाहता है इंडी गठबंधन : प्रधानमंत्री मोदी

Share this:

Indi alliance wants to eliminate India’s nuclear weapons: Prime Minister Modi, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हम 400 सीट की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि आपने दस साल अच्छे काम करने से मुझे रोकने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के दल देश से परमाणु हथियार खत्म करना चाहते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर किसके दबाव में आपका गठबंधन हमारी परमाणु ताकत को खत्म करना चाहता है।’

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी के पक्ष में बाड़मेर में चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र को मजबूत करने का चुनाव है। कांग्रेस ने पांच दशक से ज्यादा देश पर हुकूमत की, लेकिन एक भी ऐसी बड़ी समस्या नहीं है, जिसका पूरा समाधान दिया हो। उन्होंने कहा कि राजस्थान के रेगिस्तान में महिलाएं कहती थीं कि घी ढुल जाये, तो मेरा कुछ नहीं जायेगा, लेकिन पानी नहीं ढुलना चाहिए। मोदी ने इस समस्या को दूर करने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसमें भी भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है।

उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ इंडी गठबंधन वाले कितनी नफरत से भरे हुए हैं, ये इनके घोषणा पत्र में नजर आता है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में बंटवारे की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है। अब इस गठबंधन में शामिल एक और दल ने देश के खिलाफ बहुत खतरनाक एलान किया है। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि हम भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे। भारत जैसा देश, जिसके दोनों तरफ के देश के पास परमाणु हथियार हों, उस देश के पास से परमाणु हथियार समाप्त करने की घोषणा इनकी नीयत उजागर करता है। एक तरफ मोदी भारत को शक्तिशाली बना रहा है, दूसरी तरफ इंडी गठबंधन भारत को कमजोर करना चाहता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सीमावर्ती गांवों को वे जान-बूझ कर विकास से दूर रखते थे। वे कारण बताते थे कि सीमा के पास विकास होगा, तो दुश्मन के कब्जा करने की सम्भावना बढ़ जायेगी। यह शर्म की बात है। किस दुश्मन के कलेजे में हिम्मत है कि वह बाड़मेर की सीमा में कब्जा करने की सोचे। हम देश के सीमावर्ती गांव को पहला गांव मानते हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान से एक भी सीट जीतने की हकदार नहीं है। इस बार तो उनकी सीटों पर जमानत जब्त होनी चाहिए। उन्हें साफ कर दीजिए, वे सुधरेंगे नहीं। जब मैं बाड़मेर रिफाइनरी के उद्घाटन के लिए यहां आऊंगा, तो आपको इसका महत्त्व बताऊंगा। मेरा अनुरोध है कि पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।

मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस हर उस काम का विरोध करती है, जो देशहित में होता है। हम शक्ति की उपासना करते हैं, लेकिन कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि वह हिन्दू धर्म की शक्ति का विनाश कर देंगे। मेरी माताओं-बहनों की ताकत तुम नहीं जानते। इस शक्ति को नष्ट करनेवालों से मेरी माता-बहनें ही निबट लेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत को सिर्फ जमीन का टुकड़ा मानती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस आजकल एक पुराना रिकॉर्ड बजा रही है। चुनाव आते ही संविधान के नाम पर झूठ बोलना उनका फैशन है। कांग्रेस ने अम्बेदकर को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, उन्हें चुनाव हरवाया, वह कांग्रेस मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है। यह मोदी है, जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया है। कांग्रेस ने संसद में संविधान दिवस मनाने का विरोध किया था। यह बाबा साहेब अम्बेदकर का अपमान है। मोदी ने कहा कि मैं अमेरिका गया, तो राष्ट्रपति ने भोज पर बुलाया। वहां मुझे बाजरा-मक्का से बना भोजन परोसा गया। यह श्रीअन्न हम पूरी दुनिया में बेच रहे हैं।

मोदी ने कहा कि अगर यहां कांग्रेस की सरकार नहीं होती, तो मैं दूसरे टर्म में ही बाड़मेर की रिफाइनरी का उद्घाटन कर जाता। लेकिन, मैं गारंटी देता हूं कि तीसरे टर्म में उद्घाटन करने जरूर आऊंगा। आनेवाले समय में यहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे। गुजरात के कच्छ में भी बाड़मेर जैसे हालात थे, लेकिन हमने वहां खूब काम किया। आज मुंबई से महंगी जमीन कच्छ में है। ऐसा ही विकास बाड़मेर का करेंगे। कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा नहीं लगाया होता, तो यहां का एयरपोर्ट भी तैयार हो जाता।

पीएम मोदी 16 अप्रैल को बिहार के पूर्णिया में करेंगे चुनावी सभा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 अप्रैल को बिहार आ रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दरभंगा विधानसभा सीट से विधायक संजय सरावगी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की चुनावी रैली पूर्णिया में अभूतपूर्व होगी और इस रैली में दो लाख से ज्यादा लोग मौजूद होंगे। राजग उम्मीदवार संतोष कुशवाहा ने मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री 2014 में पूर्णिया आये थे और एक बार फिर प्रधानमंत्री 16 अप्रैल को पूर्णिया आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजग लोकसभा चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करेगा, जबकि पूर्णिया लोकसभा सीट से राजग उम्मीदवार 04 लाख पार करेगा।

इस लोकसभा चुनाव में पूर्णिया लोकसभा संसदीय सीट बिहार का सबसे ज्यादा हॉट सीट बन चुकी है। यहां से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा हैं। राजद ने यहां से जदयू छोड़ कर राजद में शामिल हुई रुपौली के पूर्व विधायक बीमा देवी को मैदान में उतारा है। यहां इन दोनों की टक्कर कुछ दिन पूर्व ही कांग्रेस में शामिल हुए निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव से होगी।

Share this: