Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

India- Pakistan Relation : लाहौर में बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, बोले- आपके यहां घूम रहे 26/11 के हमलावर

India- Pakistan Relation : लाहौर में बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, बोले- आपके यहां घूम रहे 26/11 के हमलावर

Share this:

Lahore latest Hindi news : भारतीय गीतकार जावेद अख्तर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। हाल ही में गीतकार ने पाकिस्तान में जाकर जो किया है, उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। जावेद अख्तर के लिए भारत में खूब तालियां बज रही हैं। दरअसल जावेद अख्तर हाल ही में लाहौर में फैज फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को उसकी हरकतों पर आईना दिखाया है। जावेद अख्तर ने कहा है कि मुंबई में जो 26/11 का हमला हुआ है, उसके हमलावर पाकिस्तान में घूम रहे हैं।

वायरल हो रहा है जावेद अख्तर का यह वीडियो

जावेद अख्तर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लाहौर के फैज फिल्म फेस्टिवल में जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के बीच बैठकर उनको उन्हीं की हरकतों के लिए लताड़ लगाई है। उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को शह देने पर शायराना अंदाज में जमकर ताना मारा है। जावेद अख्तर ने कहा- ‘यहां मैं तकल्लुफ से काम नहीं लूंगा। हमने तो नुसरत फतेह अली खान के बड़े-बड़े फंक्शन किए हैं, मेहदी हसन के फंक्शन किए हैं। आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ। तो हकीकत यह है कि अब हम एक-दूसरे पर इल्जाम न लगाएं, इससे बात नहीं होगी।

मुंबई में हमला करने वाले न नार्वे से आए थे न इजिप्ट से

अहम बात यह है कि इन दिनों जो ये फिजा गरम है, वो कम होनी चाहिए’। हम तो बम्बई के लोग हैं। हमने देखा है कि हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ। वे लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। ये शिकायत अगर किसी हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए। जावेद अख्तर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। जैसे ही सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का वीडियो आया तो भारतीय और पाकिस्तानी आपस में भिड़ गए। एक शख्स ने कहा, ‘जावेद चाचा को पता है कि पाकिस्तान कंगाल हो गया है और इज्जत भी खत्म हो चुकी है।’ दूसरे शख्स ने लिखा, ‘जावेद अख्तर ने फैज फेस्टिवल लाहौर में पाकिस्तानी आवाम को आईना दिखा दिया।’ कंगना रनौत ने लिखाः आप महान हैं जावेद साहब तो विनोद कापड़ी ने लिखाः आपको सलाम जावेद साहब।

Share this: