Indian Railway की बड़ी योजना। ट्रेनों की सुरक्षा के मद्देनजर बेहतर सोच। अब मुंबई की ट्रेनों में प्लेन की तरह लोको पायलट के केबिन में कैमरे लगाए जाएंगे। यह सब CVVR सिस्टम में रिकॉर्ड होगा,जैसा कि किसी विमान दुर्घटना के समय दुर्घटना के कारणों की जानकारी ब्लैक बॉक्स से प्राप्त होती है। स्पष्ट है कि अब मुंबई की ट्रेनों में ब्लैक बॉक्स सिस्टम डिवेलप किया जाएगा। इससे ट्रेन एक्सीडेंट होने पर उसके कारणों की जानकारी मिल सकेगी।
लोकल ट्रेनों में रोजाना लाखों लोग करते हैं सफर
गौरतलब है कि देश में मुंबई एक ऐसा शहर है,जहां पूरे देश के लोग आते जाते हैं रोजगार और व्यवसाय के लिए। लोकल ट्रेनों में प्रतिदिन लाखों लोग सफर करते हैं। ऐसे में मुंबई की ट्रेनों की विशेष सुरक्षा पर ध्यान देना जरूरी है। ट्रेनों में सफर के दौरान पटरियों पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने और सिग्नल पर नजर रखने के लिए लोकोमोटिव के बाहर सीवीवीआरएस यानी क्रिउ वॉइस एंड वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम से लेस कैमरे लगाने की योजना है। बॉबी के बाहर सीसीटीवी और ऑडियो विजुअल तकनीक लगाई जाएगी।
लोको पायलट पर रखी जाएगी नजर
लोको पायलट के केबिन में कैमरे लगाए जाएंगे जिनके जरिए लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट पर नजर रखी जाएगी। यदि लोको पायलट ने ट्रेन की निर्धारित गति से तेज चलाया होगा अथवा सिग्नल पर स्पीड का ध्यान नहीं रखा होगा तो उसकी जानकारी भी वह मशीन देगी। आमतौर पर स्पीड के कारण ही दुर्घटनाएं होती हैं। अतः स्पीड के आधार पर ड्राइवर की गलती है या नहीं, इसकी जानकारी मिल जाएगी। इस सिस्टम के लगने से यात्रियों की यात्रा और भी सुरक्षित हो सकेगी।