Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 1:07 PM

Indian Railway : भाई वाह ! टीटीई हो, तो ऐसा… जुर्माना वसूली में जवाब नहीं 

Indian Railway : भाई वाह ! टीटीई हो, तो ऐसा… जुर्माना वसूली में जवाब नहीं 

Share this:

Mumbai news, Indian relway news, TTE ka kamal, Indian relway update, national news : सभी जानते हैं कि दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारतीय रेल का है। प्रतिदिन करोड़ों लोग यहां ट्रेन में यात्रा करते हैं। इनमें कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो बिना टिकट ही यात्रा करते हैं। इस कारण रेलवे को बहुत नुकसान होता है। इसे रोकने के लिए साधारण चेकिंग के अलावा कभी-कभी स्पेशल चेकिंग अभियान भी चलति है। इसमें कई लोग बिना टिकट यात्रा करते पकड़े भ जाते हैं। टीटीई स्टेशन के अलावा चलती ट्रेन के अंदर भी यात्रियों कि टिकट चेक करते हैं और जो यात्री बिना टिकट मिलता है, उससे जुर्माना भी वसूलते हैं। ट्रेन में बगैर टिकट यात्रा करना कानूनन अपराध होता है। इसके लिए रेलवे जुर्माना वसूलने के साथ-साथ ऐसे यात्री को जेल भी भेज सकता है।

07 महीने में बिना टिकट यात्रियों से 01 करोड़ की वसूली

सेंट्रल रेलवे में एक ऐसे टीटीई तैनात हैं, जिन्होंने मात्र 07 महीनों में बेटिकट यात्रियों से 01 करोड़ से अधिक रुपये की वसूली की। रेलवे ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर इस बारे में जानकारी दी। दरअसल, सेंट्रल रेलवे के टीटीई सुनील नैनानी ने बेटिकट यात्रियों से वसूली कर रेलवे के खजाने में 1,00,02,830 रुपये जमा कराये। उन्होंने यह वसूली 01 अप्रैल 2023 से लेकर 13 अक्टूबर 2023 के बीच की। बता दें कि नैनानी मुम्बई डिवीजन के टिकट चेकिंग स्क्वॉड में तैनात हैं। इन 07 महीनों के दौरान सुनील नैनानी ने कुल 10,426 यात्रियों से यह जुर्माना वसूला।

पिछले साल भी वसूले थे एक करोड़ रुपये

दिलचस्प यह कि इससे पहले पिछले साल भी उन्होंने बेटिक यात्रियों से एक करोड़ रुपये का जुर्माना वसूले थे। पिछले साल उन्होंने कुल 18,413 बेटिकट यात्रियों से 1.62 करोड़ रुपये की वसूली की थी। सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान कुल चार टिकट चेकिंग स्टाफ ने बेटिकट यात्रियों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली की थी। इस दौरान टीटीई भीम रेड्डी ने एक करोड़ 3000 रुपये की वसूली की थी। यह वसूली उन्होंने कुल 11,178 बेटिकट यात्रियों से की थी। जबकि, एमएम शिंदे ने 11,145 बेटिकट यात्रियों से इस अवधि के बीच एक करोड़ रुपये वसूले थे। वहीं, आरडी बहोत ने 11,292 बेटिकट यात्रियों से एक करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला था।

Share this:

Latest Updates