Indian Railway, railway news, Indian Railway update, Railway union, all India Railway mans federation, National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का 99 वां वार्षिक अधिवेशन मुंबई में 8 नवंबर को सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव सहित धनबाद मंडल के केन्द्रीय प्रतिनिधियों में ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पाण्डेय, अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन तथा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी एआईआरएफ ओपी शर्मा सहित शाखाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई
अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस महासम्मेलन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। कई प्रस्ताव पारित किए गए। इन विषयों में से प्रमुख मुद्दा रहा सरकार द्वारा पुराने पेंशन को लागू नहीं करने के विरोध में 21 से 22 नवंबर को रेलकर्मियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा पुराने पेंशन लागू करने के पक्ष में सरकार द्वारा सार्थक प्रतिक्रिया नहीं करने के विरोध में रेल हड़ताल करने के समर्थन में उनसे सहमति प्राप्त की जाएगी। साथ ही, सम्मेलन में ट्रेक मेंटेनर, प्वाइंट मैन तथा, रनिंग कर्मचारियों को उच्चतम ग्रेड पे प्रदान करने, बोनस की सिलिंग वर्तमान में 7000 से बढ़ाकर 18000 करने, जोखिम कार्य करने वाले कर्मचारियों को जोखिम भत्ता स्वीकृत करने सहित एआईआरएफ द्वारा प्रस्तुत किए गए मांगपत्र पर सकारात्मक निर्णय लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन की निरंतरता के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
ओपी शर्मा को सम्मानित किया गया
इसके पूर्व सभी जोनल प्रतिनिधियों सहित ईसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव तथा अध्यक्ष डीके पांडेय को पुष्पगुच्छ तथा प्रशस्ति पत्र और शॉल प्रदान कर स्वागत किया गया। मौके पर जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा को मंच पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा नये पेंशन को समाप्त कर सभी को पुराने पेंशन दिलाने के आंदोलन, ट्रैकमेंटेनर, प्वाइंट मैन तथा रनिंग कर्मचारियों के लिए उच्चतम ग्रेड पे की मांग को राष्ट्रीय स्तर पर रेलवे बोर्ड तक फेडरेशन के माध्यम से उठाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रदान किया गया। इस सम्मेलन में एआईआरएफ के राष्ट्रीय नेतृत्व का जोनल प्रतिनिधित्व करने के लिए नये कार्यकारिणी सदस्य की नियुक्ति की गई। ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री तथा धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन को कार्यकारिणी समिति का सदस्य निर्वाचित किया गया। ईसीआरकेयू की महिला केन्द्रीय पदाधिकारी श्रीमती मृदुला कुमारी को भी महिला नेतृत्व में उनकी अहम भूमिका निभाने के लिए कार्यकारिणी समिति का सदस्य निर्वाचित किया गया।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर उपस्थित ईसीआरकेयू के सभी सदस्यों और प्रतिनिधियों ने खुशी प्रकट किया है। प्रतिनिधियों में सोमेन दत्ता, पीके सिन्हा, रूपेश कुमार, नेताजी सुभाष, एके तिवारी, आईएम सिंह, बीके साव, रणधीर प्रसाद, बीबी सिंह, सुनील कुमार सिंह, आरएन चौधरी आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एनके खवास की तरफ से जारी किया गया