Holi special trains will run on these routes of South-Eastern Railway, know the complete schedule, Holi special train, South eastern Railway, Indian railway news : होली हिंदुओं का सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। इस मौके पर लोग होली मनाने अपने घर जाते हैं। इस कारण ट्रेनों में भीड़ अत्यधिक बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने सिकंदराबाद-सांतरागाछी-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद-शालीमार-सिकंदराबाद, चेन्नई एग्मोर – सांतरागाछी – चेन्नई एग्मोर और सिकंदराबाद- दरभंगा- सिकंदराबाद के बीच होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है।
जानें होली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
07223 सिकंदराबाद-सांतरागाछी होली स्पेशल 22 मार्च को 7.05 बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और अगले दिन 10.30 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी। वापसी दिशा में, सांतरागाछी-सिकंदराबाद होली स्पेशल 23 मार्च को 12.20 बजे सांतरागाछी से रवाना होगी। सिकंदराबाद- शालीमार होली स्पेशल 25 मार्च को 4.30 बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और अगले दिन 6.05 बजे शालीमार पहुंचेगी। वापसी दिशा में शालीमार-सिकंदराबाद होली स्पेशल 26 मार्च को शालीमार से 10 बजे प्रस्थान करेगी। चेन्नई एग्मोर – सांतरागाछी होली स्पेशल 19 मार्च से 2 अप्रैल को 13.30 बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होगी और तीसरे दिन रात 9 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी। वापसी दिशा में, सांतरागाछी-चेन्नई एग्मोरहोली स्पेशल 20 मार्च से 3 अप्रैल को रात 11.40 बजे सांतरागाछी से रवाना होगी।