Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 1:10 AM

कहीं आपके आधार नंबर का भी तो कोई नहीं कर रहा गलत इस्तेमाल, जानिए इस प्रकार…

कहीं आपके आधार नंबर का भी तो कोई नहीं कर रहा गलत इस्तेमाल, जानिए इस प्रकार…

Share this:

New Delhi news : हर भारतीय नागरिक की पहचान के रूप में आधार कार्ड और नंबर का विशेष महत्व है। हमारे दैनिक जीवन के तमाम कार्यों के लिए भी अब यह एक अनिवार्य भूमिका निभाता है। साइबर क्राइम के दौर में ऐसी कई घटनाएं सामने आती हैं कि किसी के आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल करता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको सावधान रहना होगा। ऐसी स्थिति में आप अपना आधार कैसे सुरक्षित रखें और इसके गलत इस्तेमाल को कैसे रोंके, यह समझना जरूरी है। अगर आप अपने आधार के गलत इस्तेमाल को रिपोर्ट करना चाहते हैं तो आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप hepl@uidai.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं या UIDAI वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

इस प्रकार करें गलत इस्तेमाल की जांच 

सबसे पहले myAadhar पोर्टल पर जाएं, और अब अपने आधार नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी से लॉगिन करें। फिर इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी डालें और लॉगिन करें। फिर ऑथेंटिकेशन हिस्टरी (Authentication History) को सेलेक्ट करें। अब अपने आधार के इस्तेमाल की हिस्ट्री देखने के लिए तारीख चुनें। अगर कोई भी संदिग्ध गतिविधि है तो उसे UIDAI वेबसाइट पर रिपोर्ट करें।

Share this:

Latest Updates