Rajasthan Update News, Jaipur, Boiling Politics In State BJP : राजस्थान में विधानसभा के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, भाजपा में आंतरिक कलह और इसके भी आगे विद्रोह जैसे स्थिति रह-रह कर सामने आ रही है। अपडेट कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के बयान से राज्य की राजनीति और खासतौर से बीजेपी में बवाल मच गया है। कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को ‘भ्रष्टाचारी नंबर-1’ कहा है। उन्होंने कहा कि वे अर्जुन राम मेघवाल के भ्रष्टाचार के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को लिखेंगे और उनसे मेघवाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बरखास्त करने की मांग करेंगे।
दलित नेता का पार्टी से अलग तेवर
कैलाश मेघवाल हाल के वर्षों में कई बार बीजेपी के अधिकारिक रुख से अलग तेवर दिखाते रहे हैं। 89 वर्षीय कैलाश मेघवाल दलित समुदाय से आते हैं और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नजदीकी माना जाता है। वे वसुंधरा के शासन में विधानसभा स्पीकर रहे, इसके अलावा भेरो सिंह शेखावत के दौर में भी अहम पदों पर रह चुके हैं। साथ ही वे दो बार लोकसभा के सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। एक बार कैलाश मेघवाल ने बयान दिया था कि उनकी पार्टी (बीजेपी) गहलोत सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है और इसके लिए हॉर्स ट्रेडिंग करने में जुटी हुई है। उन्होंने जोड़-तोड़ को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था।