Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 10:52 AM

उधर जंगल में फैल रही आग, इधर LOC पर बारूदी सुरंगों में ब्लास्ट, घुसपैठ…

उधर जंगल में फैल रही आग, इधर LOC पर बारूदी सुरंगों में ब्लास्ट, घुसपैठ…

Share this:

 Jammu-kashmir (जम्मू-कश्मीर) में एक ओर जंगल में लगी आग फैल रही है, तो दूसरी और इसके कारण यहां के पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल यानी नियंत्रण रेखा के पास कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुए। अधिकारियों ने 18 मई को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 17 मई को नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर जंगल से शुरू हुई आग भारतीय सीमा में मेंढर सेक्टर तक फैल गई। घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने करने की प्रणाली के तहत बिछाई गई करीब छह बारूदी सुरंगों में इस आग के कारण विस्फोट हो गया। 

3 दिनों से लगी है आग

वन रक्षक कनार हुसैन शाह ने कहा, ”पिछले तीन दिन से जंगल में आग लगी हुई है। हम सेना के साथ मिलकर आग को बुझा रहे हैं।” उन्होंने कहा, ”आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन आज सुबह दरमशाल ब्लॉक में आग लग गई और तेज हवाओं के कारण तेजी से फैल गई।” शाह ने कहा कि सीमावर्ती गांव के पास पहुंची आग पर बाद में सेना की मदद से काबू पा लिया गया। राजौरी जिले में सीमा के पास सुंदरबंदी क्षेत्र में एक और भीषण आग लग गई, जो अन्य वन क्षेत्रों में फैल गई। कालाकोटे के कलार, रणथल, चिंगी जंगलों में भी आग लग गई। 

खेतों में भी लगी है आग

 अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से लगे खेतों में भी भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग सीमा सुरक्षा बल की बेली अजमत सीमा चौकी (बीओपी) के पास कई किलोमीटर के इलाके में फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि इस आग पर काबू पा लिया गया है।

Share this:

Latest Updates