Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 5:28 PM

… और अचानक अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, चपेट में आकर 3 महिलाओं सहित 13 श्रद्धालुओं की गई जान, रेस्क्यू..

… और अचानक अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, चपेट में आकर 3 महिलाओं सहित 13 श्रद्धालुओं की गई जान, रेस्क्यू..

Share this:

Jammu Kashmir News : 8 जुलाई की शाम 5:30 बजे अमरनाथ गुफा के नजदीक अचानक बादल फटा और इसकी चपेट में आकर 3 महिलाओं सहित 13 श्रद्धालुओं की जान चली गई। ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस वक्त बादल फटा, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालु मौजूद थे। 35 से 40 श्रद्धालुओं के अब भी फंसे होने की सूचना है। गुफा के पास फंसे सभी यात्रियों को पंचतरणी ले जाया गया है।

श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए 250 और तीन लंगर भी बह गए

बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज गति से आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है। 

हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

घटना के तुरंत बाद सेना, ITBP, CRPF, BSF, NDRF और SDRF के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया कि लोगों को सुरक्षित निकालकर कैंपों तक पहुंचाया जा रहा है। घायलों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है।

 जारी किए गए हेल्पलाइन 

0194 2313149

0194 2496240

9596779039

9797796217

01936243233

01936243018

Share this:

Latest Updates