जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से 28 April को हज भवन में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन हो रहा है। आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंच चुके हैं। लालू के दोनों बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी शामिल होने पहुंचे। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी पहुंच गए हैं। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी न्योता दिया गया है।
लालू के आने की भी थी चर्चा
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज को इस बार दावत-ए-इफ्तार का मेजबान बनाया गया है। वे बिहार विधान परिषद के उपसभापति रह चुके हैं। राबड़ी आवास में लालू परिवार की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद इफ्तार का आयोजन हो रहा है। इफ्तार पार्टी में लालू प्रसाद के आने की भी चर्चा थी, लेकिन वह शामिल नहीं हो पाएंगे। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने साफ कर दिया है कि वे इस आयोजन में शामिल नहीं होंगे।