Patna news, Bihar news : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार में मुंगेर लोकसभा सीट से सांसद ललन सिंह ने पद से इस्तीफा देने की बात को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि यह सब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रोपेगंडा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि ऐसी खबर भले ही आ रही है, लेकिन न हम लोगों को और न ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास इस तरह का कोई इस्तीफा पत्र भेजा गया है। पार्टी कार्यालय को भी इसकी सूचना नहीं है। जदयू में अंदरूनी कोई उठापटक नहीं है। पार्टी के अंदर कोई खाई नहीं। चर्चा मीडिया के लोग पैदा करते हैं।
उप्र के कन्नौज में गैंगस्टर से मुठभेड़, सिपाही बलिदान
Kannauj News, up news : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के विशनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर गांव में सोमवार शाम को गैंगस्टर के साथ मुठभेड़ में घायल सिपाही ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर को उसके बेटे समेत गिरफ्तार कर लिया।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गयी थी। हिस्ट्रीशीटर ने पत्नी और बेटे के साथ मिल कर घर के अंदर से पुलिस टीम पर फायरिंग की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश की गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर को उसके बेटे समेत गिरफ्तार कर लिया। सिपाही सचिन राठी मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रहनेवाले थे और 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। इन दिनों उसकी तैनाती कन्नौज जनपद में थी। उनकी अगले साल पांच फरवरी को शादी होनेवाली थी।
ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, पांच मजदूरों की मौत
Rudki news : उत्तराखंड के रुड़की में आज सुबह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में ईंट भट्ठे की दीवार भरभरा कर ढह गयी। इस दौरान काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गये। अभी तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। तीन की हालत गम्भीर है। बताया गया है कि सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय हादसा हुआ। मजदूर ईंट भर रहे थे कि दीवार अचानक गिर गयी। फिलहाल, जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। तीन मजदूरों की हालत गम्भीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार
Pulwama news : पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने तीन स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार किया है। तीनों से हथियार भी बरामद हुए हैं। एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि विशिष्ट खुफिया सूचना पर पुलवामा के पांजू और गामिराज में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 03 स्थानीय आतंकियों को 02 पिस्तौल और अन्य साजो सामान के साथ दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि तीनों से पूछताछ की जा रही है।
मप्र के धार में ब्रेक फेल होने से ट्राला बेकाबू, छह वाहनों को मारी टक्कर, लगी आग, तीन लोग जिन्दा जले
MP news : मध्य प्रदेश के धार जिले में धामनोद थाना क्षेत्र के राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे ब्रेक फेल होने बेकाबू ट्राला ने एक के बाद एक छह वाहनों को टक्कर मार दी। इससे सभी वाहनों में आग लग गयी। हादसे में इंदौर के एक होटल व्यवसायी समेत तीन लोगों की जिन्दा जलने से मौत हो गयी। इस दौरान तीन लोग झुलस गये। बताया गया है कि इंदौर की तरफ से आ रहा यह ट्राला ब्रेक फेल हो जाने की वजह से घाट उतरने के दौरान दूसरी लाइन में इंदौर की ओर जा रहे छह वाहनों से टकरा गया। इन वाहनों में दो कार, एक बाइक और तीन ट्रक शामिल हैं। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग के वाहन पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद देररात आग बुझायी जा सकी।