Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस की परीक्षा कल, जान लें ये जरूरी नियम, नहीं तो…

JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस की परीक्षा कल, जान लें ये जरूरी नियम, नहीं तो…

Share this:

JEE Advanced 2023: आज से 1 दिन बाद यानी जून 4, 2023 को जेईई एडवांस परीक्षा आयोजित होने जा रही है। यह परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित की जाएगी। यह दो पालियों में आयोजित होगी। पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा और दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगा। दोनों पेपरों के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की कोई भी समस्या से बचने के लिए उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए इन नियमों को जानते हैं।

परीक्षा देने जाएं तो इन चीजों को ले जाना ना भूलें

जब जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए जाएं, तो आपको यह ध्यान देना चाहिए कि आप प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक मान्यता प्राप्त फोटोआईडी भी ले आएं। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या अन्य कोई भी पहचान पत्र शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को याद रखना चाहिए कि परीक्षा केंद्र पर केवल कलम, पेंसिल, पारदर्शी बोतल में पानी पीने की अनुमति, डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र और एक मान्यता प्राप्त पहचान पत्र ले जाने की अनुमति दी जाएगी।

इन चीजों को परीक्षा हॉल के अंदर नहीं ले जा सकते

स्मार्ट/डिजिटल/प्रोग्रामेबल/एनालॉग घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कोई प्रिंटेड/खाली/हस्तलिखित कागज, लॉग टेबल, राइटिंग पैड, स्केल, इरेज़र, ज्योमेट्री/पेंसिल- बक्से, पाउच, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, पर्स, हैंडबैग, कैमरा, चश्मा।

जानें कब जारी होगा प्रोविजनल आंसर-की

जेईई एडवांस की प्रोविजनल आंसर की 11 जून को घोषित होगी। 11 और 12 जून के बीच आप इस प्रोविजनल आंसर की पर अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे। इसके बाद, फाइनल आंसर की और रिजल्ट 18 जून को जारी होंगे। बता दें कि इस साल लगभग 1.95 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया है। इनमें से 44,000 छात्राएं हैं। आवेदकों को इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जानें का विकल्प खुला हुआ है।

Share this: