Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Mar 27, 2025 🕒 5:53 AM

JHARKHAND : रिम्स में लालू प्रसाद का हुआ हेल्थ टेस्ट, अस्पताल की ओर से नहीं उपलब्ध कराया गया भोजन, खिचड़ी…

JHARKHAND : रिम्स में लालू प्रसाद का हुआ हेल्थ टेस्ट, अस्पताल की ओर से नहीं उपलब्ध कराया गया भोजन, खिचड़ी…

Share this:

Jharkhand की राजधानी रांची के रिम्स में भर्ती लालू यादव का हेल्थ टेस्ट 16 फरवरी को किया गया। किडनी की जांच हुई। शुगर और ब्लड प्रेशर को भी चेक किया गया। रेडियोलोजी जांच भी कराई जानी है। रिम्स के अधीक्षक डॉ. हीरेंद्र बीरूवा ने बताया कि अभी लालू यादव कई बीमारियों से ग्रसित हैं और जांच के बाद उनके हेल्प का पूरा रिव्यू किया जाएगा। इसके बाद वे ऑफ ट्रीटमेंट की तैयारी होगी।

अभी बीमारी के लक्षण को ध्यान में रखकर दी जा रही दवा

अभी लालू यादव के बीमारी के लक्षण को देखते हुए उन्हें दवा दी जा रही है। एक दिन पहले ही लालू यादव को बीपी संतुलित करने के लिए दवा दी गई है। लगातार health की monitoring की जा रही है। किया जा रहा है। दूसरी तरफ यह भी पता चल रहा है कि लालू यादव को अभी तक रिम्स से कोई डाइट उपलब्ध नहीं कराया जा सका है, जबकि रिम्स की मेडिकल टीम ने उन्हें डायबिटीज से संबंधित डाइट चार्ट उपलब्ध करा दिया है।

डाइट संबंधी अब तक नहीं मांगी गई जानकारी

रिम्स की डाइटीशियन मीनाक्षी ने बताया कि अभी तक उनसे लालू यादव की डाइट संबंधी कोई जानकारी नहीं मांगी गई है। अधीक्षक का कहना है कि जो भी डाइट मरीज को दिया जाएगा, उससे पहले डाइट चार्ट डाइटीशियन द्वारा बनवाया जाएगा और फिर किचन से संबंधित प्रभारी इसकी अनुमति के बाद मरीज को यह डाइट उपलब्ध करा सकता है। लालू यादव फिलहाल अपने लोगों द्वारा दिए गए भोजन ले रहे हैं। सूत्रों के अनुसार लालू यादव ने सुबह में भी हल्का नाश्ता किया था, जिसमें खिचड़ी व सत्तू शामिल था।

लालू प्रसाद ने सेंकी धूप

बुधवार को नाश्ता करने के बाद लालू प्रसाद ने धूप सेंकी। हॉल की खिड़की से अच्छी धूप आती है। काफी देर तक वह कुर्सी पर बैठकर धूप का आनंद लेते रहे। इधर, पेइंग गेस्ट के द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है। जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को अंदर जाने की इजाजत है।

Share this:

Latest Updates