Kolkata news : हम सभी जानते हैं कि झारखंड में रोजाना की आलू की खपत पश्चिम बंगाल की आपूर्ति से पूरी होती है। वहां से यहां के व्यापारी आलू खरीद कर लाते हैं। पिछले कुछ समय से स्थिति में बदलाव आ गई है और लंबे समय से झारखंड के बाजारों में महंगा आलू बिक रहा है।
ये भी पढ़े:मूर्तियां विसर्जित करने गईं तीन बहनें सैप्टिक टैंक में समाईं, तीनों की मौत
कालाबाजारी रोकने के लिए नया नियम
झारखंड के सीमावर्ती जिला पुरुलिया के आलू व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने आलू की कालाबाजारी रोकने के लिए नए नियम लागू किए हैं। प्रशासन ने कहा है कि आलू खरीदने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। थोक भाव पर आलू खरीदने के लिए आलू खरीदने वालों को आलू व्यापारियों को अपना आधार कार्ड और फोन नंबर दिखाना होगा। यह निर्णय पुरुलिया जिले के निवासियों को बेचने को छोड़कर अन्य जिला के लोगों के लिए लागू है। आलू व्यापारियों का ऐसा ही कहना है।
जिला प्रशासन से अनुमति जरूरी
आम खरीदारों को 1 या 2 बोरी आलू मिल रहा है। खरीदारों का यह भी कहना है कि अगर उन्हें 5 बोरी आलू खरीदना है तो उन्हें जिला पुलिस से अनुमति लेनी होगी। शायद हो सकता है कि आलू की कीमत बढ़ गई है, इसलिए यह नियम लगाया गया होगा। आलू विक्रेता सुरजीत सेन ने बताया कि प्रशासन ने कहा है कि पहचान पत्र और पते का प्रमाण देखकर ही आलू बेचा जाए ताकि आलू दूसरे राज्य न जाने पाए।